योगेश यादव, बगीचा। बुजुर्ग महिला से बलात्कार मामले में पुलिस ने आरोपी अपचारी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में 30 अगस्त 2020 के रात 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला के घर के छप्पर को तोड़कर दुष्कर्म किया गया. जिस पर पीड़िता की रिपोर्ट पर बगीचा थाना में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह एक दुष्कर्म करने वाले व्यक्ति को पहचानती हैं, जिस पर बगीचा पुलिस के द्वारा तत्काल पतासाजी कर पीड़िता द्वारा बताए गए व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ किया गया. अपचारी बालक ने पूछताछ में दुष्कर्म करने की बात कबूल कर लिया. अपचारी ने बताया कि नवाखाई के त्योहार मनाने के बाद शराब ज्यादा पी लिया. शराब के नशे में बुजुर्ग महिला के छप्पर को तोड़कर घर के अंदर घुसा व उसके साथ अनाचार किया, जिसे गिरफ्तार बाल न्यायालय प्रस्तुत किया गया है.