कुमार इंदर, जबलपुर। कालाबाजारी करने वाले इंसान तो इंसान, अब जानवरों को भी नहीं बख्श रहे हैं। जी हां अभी तक आपने इंसानों के खाने पीने की चीजों में मिलावट की बात तो कई मर्तबा सुनी और देखी होगी लेकिन क्या कभी यह सुना है कि पशुओं को खिलाने वाले सामान में भी मिलावट हो रही है। जबलपुर में पुलिस ने ऐसे ही एक मामले का भंडाफोड़ किया है। जहां चंद पैसों के लालच में एक व्यक्ति पशु-पक्षियों के आहार में मिलावट कर उसे महंगे दामों पर बेच रहा था।

मामला जबलपुर से 30 किलोमीटर दूर सहजपुर के पौंडी का है। यहां क्राईम ब्रांच की टीम ने एक गोदाम में छापा मारकर वहां रखे मुर्गियों के मिलावटी दाना को बरामद किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि, यहां पर सुभयदिप तन्याल नामक व्यक्ति जिलेटिन फैक्ट्री से मुर्गी का दाना खरीदता था और उसमें मिलावट कर नकली मुर्गियों का दाना बनाकर ऊंचे दामो में बेचता था।

इसे भी पढ़ें ः MP में आकाशीय बिजली गिरने से 10 की हुई मौत, 16 हुए घायल, CM शिवराज ने जताया दुख

पुलिस ने सूचना के आधार पर जब गोदाम में छापा मारा तो वहां पर करीब 200 बोरा मुर्गियों के खाने का मिलावटी दाना बरामद किया । ये दाना पोल्ट्रीफार्म में महंगे दामो पर बेचा जाता था। पुलिस ने माल जप्त कर गोदाम संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के आने की सूचना पाते ही आरोपी संचालक मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

इसे भी पढ़ें ः पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे 5 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 3 हुए फरार