पुरुषोत्तम पात्रा. गरियाबंद. बहला-फुसलाकर 5 साल की मासूम को खेत ले जाकर बलात्कार करने का मामला सामने आया है. बलात्कार की घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया है. पुलिस मामला पंजीबद्ध कर विस्तृत तस्दीक में जुट चुकी है.
घटना पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र की है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार युवक मासूम बच्ची को जामुन खिलाने के बहाने खेत की ओर ले गया था. खेत की ओर सुनसान जगह पाकर दरिंदे युवक के मन में वासना का भूत सवार गया.
युवक ने बड़ी बेरहमी से मासूम के साथ बलात्कार किया है. खबर लिखे जाने तक युवक कौन है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. ग्रामीणों का कहना है कि बच्ची को जामुन खिलाने के बहाने खेत की ओर ले गया था, जहाँ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया है.