अलंकार तिवारी,अंबिकापुर. मध्यप्रदेश के मंदसौर में हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म की आग अभी बुझी ही नहीं थी की एक और दिल दहला देने वाला  मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां 4 युवकों ने एक किशोरी के साथ गैंगरेप किया है.
जानकारी के मुताबिक 17 वर्षीय किशोरी बलरामपुर जिले के चांदो से 25 जून को अंबिकापुर आई थी. जहां बाईक सवार 4 युवकों ने उसे गंतव्य तक पहुंचाने के नाम पर अपनी बाइक में बिठा लिया और अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर स्थित ग्राम परसापाली में लेजाकर किशोरी का मुंह दबाकर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया.
इतना ही नहीं इन दरिंदों ने घटना को अंजाम देने के बाद किशोरी से उसका मोबाइल भी छीन लिया और फरार हो गए. घटना के बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पीड़िता के मोबाइल को सर्विलांस में डाल दिया और आज आरोपियों तक पहुंच कर उन्हें दबोच लिया. पुलिस ने बताया है कि चारों अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर स्थित ग्राम परसापाली के ही रहने वाले हैं. बहरहाल पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

बता दें कि हैवानियत का ये प्रदेश में कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी दरिंदों ने प्रदेश के कोरिया जिले से इस तरह का मामला सामने आया था, जहां दरिंदों ने दो किशोरियों को पहले बंधक बनाया था और 9 लोगों ने एक पखवाड़े से अधिक समय तक उनके साथ बलात्कार किया था.