सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। भुवनेश्वर से मुंबई जा रहे एयर इंडिया के विमान के एक इंजन में आग लगने पर रायपुर एयरपोर्ट में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. रायपुर एयरपोर्ट में विमान के सुरक्षित लैंडिंग के बाद यात्रियों को सकुशल टर्मिनल में लाया गया है.

रायपुर एटीसी को पौने छह बजे कोलकाता एटीसी से संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें ओडिसा भुवनेश्वर से मुंबई जा रही एयर इंडिया के विमान AIC 670 के बांये इंजन में आग लग गई है. आपात स्थिति को देखते हुए तीन मिनट के भीतर विमान रायपुर एयरपोर्ट में लैंड करेंगी. इस सूचना के तत्काल बाद रायपुर एयरपोर्ट प्रबंधन हरकत में आ गया, और तत्काल फायरफाइटिंग की पूरी व्यवस्था की गई.

रायपुर एयरपोर्ट में विमान के उतरने के बाद आपातकाल में विमान में सवार सभी 189 यात्रियों को उतारा गया. और उन्हें टर्मिनल में लाया गया. वहीं विमान की जांच में इंजन में आग लगना नहीं पाया गया. विमान विशेषज्ञ पूरे विमान की जांच करने के बाद अब रवाना करने की तैयारी कर रहे हैं.