पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के सुप्रीमो अजीत जोगी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है. बताया जा रहा है कि अचानक आई तेज आंधी और बारिश के कारण हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. इसके कारण जोगी का दंतेवाड़ा प्रवास स्थगित हो गया है. किसी न किसी वजह से ये लगातार तीसरी बार है, जब अजीत जोगी का दंतेवाड़ा प्रवास स्थगित हुआ है.
बता दें कि आज अजीत जोगी की सभा के मद्देनज़र सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जमा हुए थे. फिलहाल अजीत जोगी फोन से सभा को संबोधित कर रहे हैं. जगदलपुर से फोन के माध्यम से दन्तेवाड़ा के लोगों को वे संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने नक्सलवाद को लेकर भी ग्रामीणों से बात की.