हैदराबाद। इंडिगो की हैदराबाद-रायपुर फ्लाइट 6E 334 फ्लाइट बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई. इस फ्लाइट ने हैदराबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी ही थी कि इसकी इमरजेंसी लैंडिग करनी पड़ी. अगर वक्त रहते विमान की लैंडिग न होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
दरअसल जैसे ही फ्लाइट ने टेक ऑफ किया, इंजन 1 में कुछ तकनीकी दिक्कत पायलट को समझ में आई. आनन-फानन में उसने विमान को दोबारा हैदराबाद में लैंड कराया. ये फ्लाइट छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आ रही थी. फिलहाल इंडिगो फ्लाइट सेफ्टी टीम घटना की जांच कर रही है. जैसे ही ये घटना हुई विमान में सवार सैकड़ों लोगों की सांसे अटक गईं.
बता दें कि यूएस-बांग्ला एयरलाइन का एक विमान सोमवार को नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरने के बाद रनवे से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं करीब 17 लोगों की जान बचाई गई थी.