रायपुर. दीपावली के शुभ मुहूर्त पर स्मार्ट फ्लैट लेकर एक बार फिर रियल एस्टेट सेक्टर के सबसे बेहतरीन आवासीय प्रोजेक्ट हर्षित लेंडमार्क में शानदार ऑफर अपने ग्राहको के लिए सिंघानिया बिल्डकाॅन लेकर आए हैं, ग्राहकों की स्वाभाविक पसंद होती है शुभ मुहूर्त पर प्रापर्टी खरीदना और फेस्टिव सीजन में मिलने वाली कुछ अतिरिक्त सौगात का भी वे लाभ लेना चाहते हैं. इसलिए कह सकते हैं कि इंतजार की घड़ी अब खत्म हुई और सिंघानिया बिल्डकॉन के हर्षित लैंडमार्क में फ्लैट लेने का सबसे बेस्ट समय आ गया है. जिसमें घर तो आपका होगा लेकिन जब तक पजेशन नहीं मिल जाता है ईएमआई सिंघानिया बिल्डकाॅन की ओर से दिया जायेगा. साथ ही जीएसटी फ्री, बाइक पार्किंग फ्री, बिजली कनेक्शन फ्री, कॉमन एरिया में पॉवर बैकअप फ्री एवं तीन साल का मेन्टनेंस भी पूर्णतः फ्री है, तो इस दीपावली कर ही लें अपने परफेक्ट आशियाने की जरूरत पूरे महाबचत के साथ.

नये फ्लैट की बुकिंग पर ईएमआई और अपने वर्तमान किराये की दोहरी मार से बचने एवं महाबचत के सुनहरे अवसर से कही आप चूक न जाएं. आज के लाइफ स्टाइल के अनुरूप बन रहे हर्षित लैंडमार्क के फ्लैट में सब कुछ बेहतरीन है जो आपके और आपके बच्चों के लिए जरूरी है.

इस दीपावली प्रापर्टी खरीदकर अपनी खुशियां दोगुनी करने का इससे अच्छा अवसर नहीं है मात्र 13.75 लाख रुपए की शुरूआती मूल्य पर आपको फ्लैट मिल जायेगा. हर्षित लैंडमार्क के ए, बी और सी तीन ब्लाक में 1, 2 और 3 बीएचके फ्लैट 90 प्रतिशत तक तैयार हैं. हर कोई चाहता है कि मुख्य मार्ग पर उनका अपना घर हो जो कि हर्षित लैंडमार्क में है, जो एम्स से बिल्कुल समीप और टाटीबंध से निकटतम दूरी पर जहां से आप शहर ही नहीं बल्कि भिलाई, दुर्ग, बिलासपुर जैसे किसी भी शहर के लिए आसानी से प्रस्थान कर सकते हैं. इसके निर्माण कार्य को देश की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग कंपनी क्रिसिल ने 6 स्टार का प्रमाण पत्र दिया है.

यह रेरा व क्रेडाई से पंजीकृत व टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से स्वीकृत पूरी तरह वैधानिक प्रोजेक्ट है. यहां पूरी गति से निर्माण का काम पूरा हो रहा इसलिए पहले बुकिंग करा चुके लोगों को समय पर पजेशन देने की तैयारी भी चल रही है इसलिए कह सकते हैं दीवाली के बाद निकट भविष्य में कई परिवार यहां अपने घर में रहने भी लगेंगे.

सिंघानिया बिल्डकॉन के चेयरमैन सुबोध सिंघानिया ने बताया कि रियल इस्टेट सेक्टर में सिंघानिया बिल्डकॉन के निर्माण कार्य को कस्टमर गुणवत्ता और विश्वसनीयता का पर्याय मानते हैं और यही है हमारी श्रेष्ठता का आधार. निर्माण की प्रक्रिया देखकर साइट पर पहुंचने वाले कस्टमर कह रहे हैं कि वाकई बनने के बाद तो यह और भी खूबसूरत होगा. साइट विजिट कराने का उद्देश्य है कस्टमर स्वंय देख सके कि निर्माण में किस प्रकार का मटेरियल उपयोग किया जा रहा है, क्या उसकी मात्रा सही है.

जब ढांचा मजबूत होगा तो स्वाभाविक है उसकी लाइफ भी अधिक होगी. रंग-पेंट के बाद तो हर मकान चमकने लगता है, हमारा मकसद चकाचैंध नहीं बल्कि वास्तविकता दिखाना है. इसके निर्माण कार्य को देश की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग कंपनी क्रिसिल ने 6 स्टार का प्रमाण दिया है. यह रेरा व क्रेडाई से पंजीकृत व टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से एप्रुवड पूरी तरह वैधानिक प्रोजेक्ट है. हर्षित लैंडमार्क में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं हैं जिसमें पूरा कैम्पस सुरक्षित, हरियाली, पानी, कालोनी के भीतरी हिस्से की मजबूत व चैड़ी सड़कें, पोडियम गार्डन से लेकर एक रहवासी कालोनी की सारी जरूरतें यहां उपलब्ध है. बाजार, हॉस्पिटल, शैक्षणिक संस्थान सब कुछ इस कालोनी के बहुत करीब है. आसान शर्तों पर 90ः तक बैंक फाइनेंस करने तैयार है.