मशहुर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachia) हाल ही में गुजरात के अंबाजी मंदिर पहुंचे थे. यहां इस कपल ने अपने लाडले बेटे गोला का मुंडन कराया है. वहीं, अब इस मुंडन सेरेमनी का इन साइड वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बेटे का मुंडन देखकर भारती सिंह (Bharti Singh) काफी इमोशनल हो गई और रो पड़ी हैं.
रो पड़ीं भारती सिंह
सामने आए वीडियो में गोला (Gola) यानी कि लक्ष के पास हर्ष और भारती दोनों बैठे हुए हैं. गोला ने कुर्ता पायजामा पहना हुआ और नाई गोला के बाल काट रहा है. पूरे रीति रिवाजों से हुऐ मुंडन के बाद पूरे परिवार ने मंदिर जाकर माथा टेका है. साथ ही भारती सिंह (Bharti Singh) के आंखों से बार-बार आंसुओं को पोछती हुई भी नजर आईं. Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …
तुम लोगों से नफरत करेगा गोला
मुंडन सेरेमनी के बाद भारती सिंह (Bharti Singh), हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachia) और गोला (Gola) के साथ एयरपोर्ट पर जैसे ही पहुंचीं तो पैपराजी गोला और इन दोनों का वीडियो बनाने लगे. इसके बाद भारती ने पैपराजी से मजाक करते हुए कहा- ‘जब ये बड़ा होगा ना तुम लोगों से नफरत करेगा. तुम लोग इसका ऐसा वीडियो जो बना रहे हो.’ भारती की ये बात सुनकर पैप्स हंसने लगते हैं. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
गोला का नया लुक है क्यूट
मुंडन के बाद गोला (Gola) के भले ही बाल कट गए हैं, लेकिन इस नए लुक में वो काफी क्यूट लग रहा है. यहां तक कि भारती सिंह (Bharti Singh) ने अक्षय कुमार का ‘बाला’ वाला लुक का भी पैप्स के सामने जिक्र किया. भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachia) का बेटा गोला 3 अप्रैल को 2 साल हो गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक