कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज जिला शिक्षा कार्यालय में शिक्षकों के साथ जिला शिक्षा कार्यालय के कर्मचारियों ने मौन धरना प्रदर्शन किया। शिक्षकों का कहना है कि उन्हें 4 महीने से सैलरी नहीं मिली है। जिससे शिक्षकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बार बार कहने के बाद भी अब तक उनकी सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद आज उन्होंने ये कदम उठाया।
दरअसल, पिछले 4 महीने से सैलरी ना मिलने को लेकर शिक्षकों के साथ करीब 600 कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर जिला शिक्षा कार्यालय के सामने धरना दिया। हड़ताल कर रहे कर्मचारियों के साथ शिक्षकों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी सैलरी नहीं मिलती है वह काम बंद कर हड़ताल जारी रखेंगे।
जिला शिक्षा कार्यालय के योजना अधिकारी रामानुज तिवारी ने बताया कि, पिछले 4 महीने से जिला शिक्षा कार्यालय का डीडीओ ब्लॉक करने के चलते ना तो शिक्षकों की सैलरी निकल पा रही है। न ही कर्मचारियों की लिहाजा अब 600 कर्मचारियों के परिवार के आगे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। जिला शिक्षा कार्यालय के कर्मचारियों का कहना है कि इस बाबत उन्होंने कई बार उच्च अधिकारियों से पत्राचार भी किया। लेकिन कहीं से कोई जवाब नहीं मिल पाया। लिहाजा मजबूरन आज उन लोगों को कम बंद हड़ताल करना पड़ा।
क्या है पूरा माजरा
साल 2019 में जिला शिक्षा अधिकारी के तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी ने पद्दोनती पाने वाले कुछ कर्मचारियों को क्रमोन्नति का लाभ दे दिया था। जिसकी शिकायत भोपाल ऑफिस में की गई और यह बताया गया कि तत्कालिन जिला शिक्षा अधिकारी ने डीडीओ का गलत इस्तमाल कर पदोन्नति पाने वाले को क्रमोन्नति का लाभ दिया गया है। जिससे शासन को आर्थिक नुकसान हुआ है। इसी आधार पर शासन की राशि वसूलने के लिए जबलपुर जिला शिक्षा कार्यालय का डीडीओ ब्लॉक कर दिया गया है।
गलती किसी की भुगते कोई
हड़ताल कर रहे शिक्षकों और कर्मचारियों का कहना है कि यदि तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश से शासन को नुकसान हुआ है तो उसकी भरपाई तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी से करनी चाहिए या फिर क्रमोन्नति का लाभ पाने वाले कर्मचारियों से ना कि उसका खामियाजा वर्तमान में काम करने वाले 600 कर्मचारियों से।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक