कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें 43 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. मध्य प्रदेश के 10 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से एक बार फिर अपना प्रत्याशी बनाया है. जबकि सीधी से कमलेश्वर पटेल और फूल सिंह बरैया को भिंड से चुनावी मैदान में उतारा है.

  • भिंड से फूल सिंह बरैया
  • सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा
  • सीधी से कमलेश्वर पटेल
  • मंडला से ओंकार सिंह मरकाम
  • छिंदवाड़ा से नकुलनाथ
  • बैतूल से रामू टेकाम
  • देवास से राजेन्द्र मालवीय
  • धार से राधेश्याम मुबेल
  • टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार
  • खरगोन से पोरलाल खरते

कांग्रेस के 43 उम्‍मीदवारों में से 13 ओबीसी वर्ग से हैं. 7 प्रत्याशी सामान्य, 10 प्रत्‍याशी SC समाज और 9 प्रत्याशी ST समाज से हैं, कांग्रेस ने अपने इस लिस्‍ट में एक मुस्लिम चेहरे को भी मैदान में उतारा है.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई असम के जोरहाट से चुनाव लड़ेंगे. नकुलनाथ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे. राहुल कस्वा राजस्थान के चुरू से चुनाव लड़ेंगे. वैभव गहलोत जालोर से चुनाव लड़ेंगे.

सतना का दिलचस्प होगा चुनाव

इस बार सतना सीट पर दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. दो अपने-अपने दलों के बडे़ पिछड़ा वर्ग के नेताओं के बीच में यह मुकाबला होगा. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में सिद्धार्थ कुशवाहा ने गणेश सिंह को पटकनी दी थी. इस संसदीय क्षेत्र की ताकतवर जातियां ब्राह्मण और क्षत्रिय मतदाताओं की भूमिका अब महत्वपूर्ण होने वाली है. जहां सांसद गणेश सिंह चार बार से लोकसभा के सदस्य निर्वाचित हो रहे हैं. वहीं सिद्धार्थ कुशवाहा लगातार सतना से दो बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. उनके पिता स्वर्गीय सुखलाल कुशवाहा ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अर्जुन सिंह को सतना लोकसभा का चुनाव हरा चुके हैं.

गौरतलब है कि कांग्रेस ने 39 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. राहुल गांधी का नाम भी पहली सूची में शामिल था. वह वायनाड से चुनाव लड़ेंगे.