शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। वहीं अब 3 दिसंबर को इसके परिणाम भी सामने आ जाएंगे। लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि एक दो जगह को छोड़ दिया जाए तो जिन कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी लगाई गई थी, उन्हें अब तक इसका भुगतान नहीं किया गया है। जिसके बाद से कर्मचारियों में काफी नाराजगी है, वहीं अब भुगतान नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी तक दे डाली है। 

“मामा तुम राज करो हम तुम्हारे साथ हैं…” CM शिवराज के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे, मुख्यमंत्री बोले- प्रदेश में नहीं कोई कांटे की टक्कर, हम ही…

कर्मचारी संगठनों ने इसे लेकर मुख्य सचिव और निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है, जिसमे उनके द्वारा पैसों के भुगतान किए जाने की गुहार लगाई गई है। उनका आरोप है कि कलेक्टर निर्वाचन नियमों की अवहेलना कर रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक सिर्फ इंदौर और मंडला जिले में कर्मचारियों को चुनाव कार्य का भुगतान किया गया है।   

बालाघाट पोस्टल बैलेट से छेड़छाड़ का मामला: SDM और तहसीलदार के निलंबन से संतुष्ट नहीं कांग्रेस, कलेक्टर को हटाने की मांग, कल होगी बैठक

वहीं यह भी बात सामने आई है कि बीते निकाय और पंचायत चुनाव में भी प्रशासन ने छह-छह माह बाद चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को पैसों का भुगतान किया था। अब तक सिर्फ p1 p1 p2 p3 वर्ग के कर्मचारियों का ही भुगतान हुआ है। जबकि लाखों कर्मचारी अभी भी इससे वंचित है। वहीं अब देरी होने से कर्मचारियों की मांग है कि प्रतिदिन के ब्याज के साथ पैसों का भुगतान किया जाए। बताया जा रहा है कि सुरक्षा में लगा पुलिस प्रशासन, वन विभाग अमला समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों के कर्मचारियों का अब तक भुगतान नहीं किया गया है, जिससे वे काफी परेशान है।  

MONEY

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus