मनोज यादव, कोरबा। सबमर्सिबल पम्प की चोरी करने वाले चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 18 सबमर्सिबल पम्प और 2 जैक पम्प बरामद किया गया है. सभी आरोपी ग्राम बुंदेली के निवासी है.
इस मामले का रोचक पहलू यह है कि गिरोह के दो सदस्य क्रेडा विभाग में काम कर चुके है और इन्हें पम्प खोलने और निकालने का पूरा अनुभव है. आरोपियों ने जिले के अलग-अलग इलाकों से पम्प की चोरी की थी और बुंदेली स्थित खेत मे छिपाकर रखे हुए थे.