रायपुर. प्रदेश में महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता की मांग को लेकर समस्त कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है. इसे लेकर कर्मचारी लगातार अलग-अलग बैनर तले धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को शासन के समक्ष रख रहे हैं. प्रदेश में सफल शिक्षाकर्मी आंदोलन के बड़े चेहरे रहे छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे और छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एकता का संदेश देते हुए कहा कि- समस्त अधिकारी और कर्मचारी संगठन अब एक साथ एक मंच पर आकर आंदोलन करें तभी हमें DA और सातवें वेतनमान के अनुरूप HRA की प्राप्ति होगी.
वीरेंद्र दुबे और संजय शर्मा ने अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल वर्मा और मंहगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संयोजक अनिल शुक्ला से अपील किया है कि कर्मचारी हित मे एकजुटता होना ही समाधान है. तभी कर्मचारियों की मांगे पूरी होंगी. दोनों संयोजको को यदि किसी के बैनर से आपत्ति हो तो मिलकर एक मंच और समिति का निर्माण कर संघर्ष किया जा सकता है.
संगठनों ने भरी एकता की हुंकार
अब समय एक, दो दिन के आंदोलन का नहीं है, बल्कि अनिश्चिकालीन आंदोलन का है. इसलिए अब इस दिशा में ईमानदारी से आगे बढ़ने की जरुरत है. वीरेंद्र दुबे ने कमल वर्मा और अनिल शुक्ला से आग्रह करते हुए कहा कि आप अपनी टीम को 25 जुलाई से अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए तैयार कर आंदोलन में सहभागिता प्रदान करें. हमे एकजुटता के साथ आंदोलन करने से सफलता जरूर मिलेगी. वीरेंद्र दुबे और संजय शर्मा ने कहा कि वे एकजुटता स्थापित करने के लिए मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं. पहल अब सभी संगठनों को करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : मेधावी शिक्षा प्रोत्साहन योजना : बोर्ड में 85% से अधिक अंक लाने वालों को मिलेंगे 5 हजार रुपए, जानिए और किन छात्रों को मिलेगा लाभ
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक