रायपुर. राज्य सरकार श्रम कल्याण मंडल ने मेधावी छात्रों के लिए मेधावी शिक्षा प्रोत्साहन योजना शुरू की है. इसके तहत शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना की राशि तीन गुना तक बढ़ाई गई है. मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद ने बताया कि किसी भी दसवीं एवं 12वीं बोर्ड कक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को 5 हजार रुपए दिया जाएगा.

अहमद ने बताया प्रवीण्य सूची में स्थान पाने वाले को 25 हजार रुपए दिया जाएगा. IIIT, NIT, IIT कॉलेज में प्रवेश लेने वालों को प्रति वर्ष 50 हजार रुपए दिया जाएगा. PHD के लिए प्रवेश लेने पर 30 हजार दिया जाएगा. सीजी व्यापम की परीक्षाओं में टॉप टेन वालों को 50-50 हजार रुपए दिया जाएगा.

राज्य सरकार श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद ने बताया कि मंडल में पंजीकृत श्रमिकों और उनके आश्रितों के लिए मेधावी शिक्षा प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है. साथ में पूर्व संचालित शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना के तहत दी जाने वाली राशि को भी 3 गुना तक बढ़ाया गया है. मेधावी शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य एवं केंद्र सरकार के किसी भी बोर्ड से दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में 85 प्रतिशत या अधिक अंक लाने पर 5 हजार रुपए, प्रवीण्य सूची में स्थान पाने पर 25,000 रुपए दिया जाएगा.


ये होंगे योजना के लाभार्थी
मेधावी शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए वे कर्मचारी अथवा उनके पुत्र-पुत्री पात्र होंगे, जिन्होंने मंडल की इस प्रकार के किसी अन्य योजना का लाभार्थी न हो.