अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन दिन-रात एक किए हुए हैं. इसी कड़ी में जिले की महिलाओं ने लगभग दो लाख एक हजार पोस्ट कार्ड लिखकर बलौदाबाजार-भाटापारा का नाम पुनः गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है. इसे भी पढ़ें : पॉवर सेंटर : ‘जो लेता है, वो नेता है’…’दौर-ए-डिप्टी कलेक्टर’…’एक किस्सा यह भी’…’ठन गई’…’अबकी बार’…- आशीष तिवारी

कलेक्टर केएल चौहान के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में जागरूकता को लेकर जिले को दूसरी बार अवार्ड मिला है. इसके पहले टेक्टर रैली का आयोजन हुआ था, जिसमें कलेक्टर के नेतृत्व में 25 किमी तक 51 ट्रैक्टरों में ग्रामीण किसान महिलाएं स्काऊट गाइड के बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली थी, जिस पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ था. जिसके बाद जिले में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में महिलाओं ने दो लाख एक हजार पोस्टकार्ड लिखकर मतदान करने अपील की, जिसकी वजह से जिले को पुरुस्कार हासिल हुआ है.

इसे भी पढ़ें : CG MORNING NEWS : तीन जिलों में तूफानी प्रचार के बाद सीएम साय जाएंगे ओडिशा, सचिन पायलट करेंगे चुनावी सभा, डिप्टी सीएम अरुण साव इन जिलों के दौरे पर

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की राज्य प्रतिनिधि सोनल राजेश शर्मा ने बलौदाबाजार पहुंच महिलाओं के द्वारा लिखे गए पोस्टकार्ड का अवलोकन किया, और सही पाए जाने के बाद उन्होंने जिला कलेक्टर केएल चौहान को पंडित चक्रपाणि शुक्ल हायर सेकेण्डरी स्कूल के मैदान में आयोजित समारोह में प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया.

जिले को सातवीं बार मिला पुरुस्कार

बलौदाबाजार भाटापारा जिले का नाम सातवीं बार गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. इसके पहले सफाई अभियान, हेलमेट जागरूकता अभियान, बेटी बचाओ हस्ताक्षर अभियान, सहित विभिन्न जागरूकता अभियान में पुरुस्कार मिल चुका है.
कलेक्टर चौहान ने बलौदाबाजार भाटापारा जिले का नाम पुनः गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने पर सभी पोस्टकार्ड लिखने वाली महिलाओं के साथ जिले में मतदाता जागरूकता अभियान में लगे अधिकारियों कर्मचारियों को धन्यवाद दिया है.

इसे भी पढ़ें : मोदी की हैट्रिक जीत के लिए द्वारकाधीश की ध्वजवंदन कर हुई विशेष पूजा

कलेक्टर ने कहा कि एक अच्छे टीम वर्क से यह संभव होता है. मैं बलौदाबाजार भाटापारा जिले के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि जिस तरह आप मतदाता जागरूकता अभियान में हिस्सा ले रहे हैं, उसी तरह 7 मई को सभी काम छोड़कर मतदान करना है. आप सभी के शत-प्रतिशत मतदान से लोकतंत्र मजबूत होगा साथ ही पुनः बलौदाबाजार भाटापारा जिले का नाम रौशन होगा. आप सभी मतदान अवश्य करें.

इस जागरूकता अभियान में जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल सहित जिले के विकास खंडों के एसडीएम, जनपद सीईओ, महिला बाल विकास, पंचायत कर्मियों सहित ग्रामीण जनता का विशेष सहयोग रहा.