बालको में कार्यरत कर्मचारी के आश्रित विद्यार्थी के शिक्षा हेतु सन् 1975 से बालको प्रबंधन द्वारा उच्च गुणवत्ता शिक्षा हेतु केन्द्रीय विद्यालय के माध्यम से व्यवस्था बनाई गई,जोकि बर्ष 2001 में 51% शेयर के साथ प्रबंधन का हस्तांतरण स्ट्रैटेजिक पार्टनर के रूप में किया गया था,जिसके पश्चात भी प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों के आश्रित बच्चों की शिक्षा व्यावस्था व शिक्षण शुल्क पूर्व की भांति ही २०११ तक प्रदान कि जाती रही ! वर्ष २०११ में तत्कालीन चेयरमैन वीएमसी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जोकि तत्कालीन संस्थान के ८ निदेशक में भी शामिल थे,के द्वारा स्कूल की शिक्षा व्यवस्था अपने कर्मचारियों के आश्रित बच्चों हेतु राष्ट्रीय स्तर के प्राइवेट स्कूल के साथ संबद्ध हो जाने का उल्लेख किया
केन्द्रीय विद्यालय प्रबंधन के माध्यम से संचालित केन्द्रीय विद्यालय बालको प्रोजेक्ट (no.-01) के परिसर में बालको प्रबंधन द्वारा संबद्ध की गई, प्रस्ताव में उल्लेखित के अनुसार डीपीएस प्रबंधन के हांथ में स्कूल संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई, जहां उस समय के वर्तमान विद्यार्थी के अभिभावकों से तो undertake के अनुरूप प्रबंधन के द्वारा टर्म एंड कंडीशन एवं शुल्क यथावत रखा गया,वही उसी undertake में उल्लेखित अपने कर्मचारियों के आश्रित बच्चो हेतु दिए गए शर्त का पालन न किया जाकर उनसे वेहतशा शुल्क वसूला जा रहा है,जोकि शासन प्रशासन के समक्ष दिए गए दस्तावेज को खिलवाड़ बनाया जाना जैसे प्रतीत होता है!
इसी तारतम्य में बालको कर्मचारी / अभिभावकों के समूह के द्वारा आज दिनांक ०४.०५.२०१८ को अपने परिवार के साथ चिलचिलाती धूप में मानव श्रृंखला बनाकर बालको प्रबंधन को तत्काल अक्षरशः undertakes ( शासन – प्रशासन को दिए वचन) का परिपालन किए जाने हेतु अनुरोध किया गया!