सुप्रिया पांडे,रायपुर। छत्तीसगढ़ आदिम जाति कल्याण विभाग कर्मचारी संघ नियमितीकरण सहित 4 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर है. बूढ़ा तालाब धरना स्थल में सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि अपनी मांगों को लेकर वे 2003 से संघर्षरत है.

प्रांतीय संयोजक पन्नू लाल देवांगन ने बताया कि लगभग 14-15 वर्षों से 4 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. जिसमें सबसे पहला मांग नियमितीकरण है. विभाग में हर वर्ष गलत तरीके से भर्ती की जाती है. जिसे बंद की जानी चाहिए. कोरोना काल में कई वेतनभोगी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया था. जिसे वापस काम पर लिया जाए.

कवर्धा की घटना पर BJP की PC: जेलों में बंद बीजेपी नेताओं की निशर्त रिहाई, दुर्गेश देवांगन के हमलावरों की गिरफ्तारी और न्यायिक जांच की मांग 

वेतन भुगतान करने के संबंध में काफी परेशानियां आ रही है. जिसे दूर करने की आवश्यकता है. प्रांतीय सचिव विजय कुमार पाल ने कहा कि जिन कर्मचारियों को कोरोना का हवाला देकर घर बैठा दिया गया था, उन्हें वापस काम पर रखा जाना चाहिए. काफी कर्मचारी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं.

कर्मचारी दीप्ति तिवारी ने कहा कि हम बस्तर विशेष पैकेज के तहत आए थे. जिसमें नियमितीकरण की बात कही गई थी, लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ, संबंधित अधिकारी से बात करने पर भी सकारात्मक परिणाम नहीं निकला. जिस वजह से हम धरना दे रहे हैं. अगर हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाले समय में एक बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus