सदफ हामिद,भोपाल। स्वामी विवेकानंद की जंयती पर मध्यप्रदेश में हर जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. सीएम शिवराज वर्चुअल रूप से जुड़कर हितग्राहियों से संवाद किया. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि रोजगार मेला कार्यक्रम बहुत विराट होने वाला था, लेकिन कोरोना ने ब्रेक लगा दिया. आज तक सवा 5 लाख बेटे-बेटियों को रोजगार दिया गया. स्वामी विवेकानंद जी हम सबकी प्रेरणा हैं. विचार नए उत्साह से भरते हैं. स्वामी विवेकानंद मन मस्तिष्क में बस गए.

मप्र में सरकार 7 हज़ार करोड़ बांटती है सैलरी

मुख्यमंत्री शिवराज ने वर्चुअल संवाद में उन्होंने कहा कि पहली लहर से लड़े, दूसरी लहर से लड़े और तीसरी लहर से लड़ रहे हैं. पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया. हमने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का संकल्प लिया. हमारी सबसे पहली प्रथमिकता रोजगार रोजगार और रोजगार है. मैं बेरोज़गारी का दर्द समझता हूं. हम अनेकों प्रयास कर रहे हैं. रोजगार देने के सरकारी क्षेत्र में भी कोशिश है. सरकारी में सबको नौकरी मिलना सम्भव नहीं है. 7 हज़ार करोड़ सैलरी बांटते हैं.

कोरोना पर सियासत: पीसी शर्मा ने रामेश्वर शर्मा को बताया कोरोना बम, विधायक ने कहा- मैं जमाती थोड़ी हूं, जो कोरोना फैलाऊं

सरकार की 8 सूत्रीय नीति

सीएम शिवराज ने कहा कि 8 सूत्रीय नीति हमने बनाई है. शिक्षा नीति पढ़ाई की व्यवस्था ऐसी करो रोजगार मिले. कौशल सिखाने का काम व्यवसायिक शिक्षा, कैसे प्लेसमेंट हो, इसकी कोशिश करे. रोजगार देने वाले और लेने वाले को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाए. हर महीने में एक एक रोजगार मेला लगाना है. रोजगार मेला लगाकर रोजगार देने का काम करेंगे. अभियान के तौर पर करेंगे, बैंक से लोन दिला सके. सरकारी योजनाओं का लाभ दे सकें. निवेश लाकर, कल कारखाने उद्योग खोलकर भी रोजगार दिया जाएगा. हज़ारों लोगों को रोजगार मिल सके. लोग निवेश लेकर आ रहे हैं. हम लोगों को सहायता दे रहे हैं, जो फैक्ट्री लगाता है, हम उसे ज़मीन सस्ती देते हैं.

नौकरी लेने नहीं देने वाले बनेंगे

अब कक्षा 6 से रोजगार को लेकर व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा. कॉलेजों में भी कौशल सिखाया जाएगा. जिला और विकास खंड स्तर पर हर महीने एक दिन रोजगार मेला लगाया जाएगा. नौकरी लेने वाले नहीं देने वाले बनेंगे. शिवराज ने कहा कि सरकारी नौकरियों में लगातार भर्ती प्रकिया चल रही है. अलग-अलग विभागों में लगातार भर्ती हो रही है. आगे शिक्षकों की बड़ी संख्या में भर्ती होगी. सरकारी रिक्तियों को पूरा कर रोजगार दिया जाएगा.

MP में नए DGP बनाने की कवायद शुरू: विवेक जौहरी और 10 IPS होंगे रिटायर्ड, डीजीपी के लिए इन 2 आईपीएस का नाम सबसे आगे

16 नवंबर 2021 से 12 जनवरी 2022 तक लगभग 2 महीने में 5 लाख 26 हजार 510 हितग्राहियों को 2 हजार 654 करोड़ रुपए से अधिक का स्वरोजगार ऋण उपलब्ध कराया गया.

  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 3 लाख 87 हजार 55 हितग्राहियों को 2 हजार 197 करोड़ रुपए की ऋण राशि उपलब्ध कराई.
  • पीएम स्व निधि योजना के तहत 57 हजार 125 हितग्राहियों को 71 करोड़ की राशि उपलब्ध कराई.
  • मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के तहत 63 हजार 764 हितग्राहियों को 63 करोड़ रूपये की ऋण उपलब्ध कराया.
  • ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 12 हजार 156 हितग्राहियों को 182 करोड रुपए का ऋण दिया गया.
  • शहरी आजीविका मिशन (व्यक्तिगत ऋण) के तहत 1602 हितग्राहियों को 20 करोड़ का ऋण उपलब्ध कराया.
  • शहरी आजीविका मिशन (समूह ऋण) के तहत 691 हितग्राहियों को ₹10 करोड़ का ऋण दिया गया.
  • प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 4 हजार 117 हितग्राहियों को 107 करोड रुपए का ऋण दिया गया.
  • उक्त योजनाओं के तहत कुल 5 लाख 26 हजार 510 हितग्राहियों को 2 हजार 654 करोड़ को ऋण दिया गया.

स्कूल खुलने-बंद करने पर फैसला 3 बजे

स्कूल को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है. 3 बजे कोरोना की समीक्षा करेंगे. बच्चों का वैक्सीनेशन तेजी से चल रहा है. बुजुर्गों का भी प्रिकॉशन डोज़ शुरू कर दिया गया है. अस्पतालों की व्यवस्था चाक-चौबंद है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर गैस, बेड सबकी व्यवस्था है. अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या बहुत कम है. आजीविका भी चलती रहे और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे. परिस्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

लाइफलाइन के लिए ऑनलाइन की मांग: छात्रों ने ऑफलाइन एग्जाम के विरोध में किया प्रदर्शन, कहा- अनहोनी होने पर कौन लेगा जिम्मेदारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus