लखनऊ। Emraan Hashmi Lucknow बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी ( Emraan Hashmi) एक्ट्रेस यामी गौतम ( Yami Gautam) के साथ राजधानी लखनऊ पहुंचे। इस दौरन उन्होंने प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मुलाकात की। बृजेश पाठक ने उन्हें फिल्म निर्माण से जुड़े हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े कई लोग भी इस दौरान मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश फिल्म बन्धु का गठन

डिप्टी सीएम ने इमरान हाशमी, यामी गौतम और डायरेक्टर सुपर्ण एस वर्मा उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए आमंत्रित किया और हर संभव मदद किये जाने का आश्वसन दिया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित करने हेतु उत्तर प्रदेश फिल्म बन्धु का गठन किया गया है, जो फिल्म निर्माण से संबंधित सभी सुविधाओं को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराती है। यह एजेंसी राज्य को फिल्म निर्माण के केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए काम करती है, जिसमें सब्सिडी, वित्तीय प्रोत्साहन और अन्य सहायता शामिल हैं।

READ MORE : एक्शन, इमोशन और ड्रामा का मिलेगा डबल डोज, सनी और अक्षय मचाएंगे धमाल, इमरान की फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार

ग्राउंड जीरो को लेकर चर्चा में इमरान

इमरान हाशमी ( Emraan Hashmi ) इन दिनों अपनी अपकमिंग वॉर ड्रामा फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर भी आ चुका है। जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। इमरान इसमें एक ऐसे जांबाज आर्मी ऑफिसर का रोल प्ले कर रहे है, जो आतंकवाद के खिलाफ बहादुरी के साथ लड़ते हैं। उनकी फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों रिलीज होने वाली है।

READ MORE : सनी देओल की JAAT ने मचाया तहलका, मेरठ में एक्टर का जलवा, फैंस बोले- सही में ये ढाई किलो या फिर…

वहीं यामी गौतम ( Yami Gautam) कि बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों ‘धूम धाम’ फिल्म को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म में उनके आपोजिट प्रतीक गांधी नजर आए थे। दोनों की जोड़ी ने ओटीटी में धमाल मचा दिया था। यामी ( Yami Gautam )के खाते में एक से बढ़कर एक कंटेट बेस्ड फिल्में है।