सुकमा। सुकमा में इस साल इंसेफलाइटिस यानी जापानी बुखार का संदिग्ध मामला सामने आया है. कुटिगुड़ा की रहने वाली आठ साल की एक बच्ची संजना पड़ियामी में इनसेफलाइटिस के लक्षण दिखे हैं.
संजना को इलाज के लिए मल्कानगिरी लाया गया. जहां डॉक्टर ने तत्काल उसे जगदलपुर रेफर कर दिया. लेकिन गरीब मां बाप जगदलपुर जाने का खर्चा नहीं उठा पाए तो वापस अपने गांव आ गए.
मौत और जिंदगी के बीच झूज रही है. लल्लूराम डॉट कॉम की पहल के बाद विभाग एम्बुलेंस भेजने की तैयारी कर रही है.