रायपुर-सुकमा. सुकमा में हुए पुलिस और नक्सली मुठभेड़ के 20 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना मिली है साथ ही दस से ज्याद नक्सलियों के घायल होन की भी खबर है. इस बात की जानकारी नक्सल ऑपरेशन डीजी डीएम अवस्थी ने दी है. डीएम अवस्थी ने बताया कि सड़क निर्माण की सुरक्षा के लिए पार्टियां रवाना हुई थी इसी दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड हुई थी. अवस्थी ने एक और मुठभेड़ एर्राबोर में भी होने की जानकारी दी है जिसमें एक नक्सली का शव बरामद किया गया है.

घटना के बाद पुराने पुलिस मुख्यालय में पुलिस विभाग की एक आपात बैठ भी बुलाई गई है. डीएम अवस्थी की अध्यक्षता में बुलाई गई इस बैठक में नक्सलियों से निपटने आगे की रणनीति बनाई गई साथ ही आज हुए मुठभेड़ की जानकारी डीजी ने संबंधित अधिकारियों से ली.

आपको बात दे कि इसके पहले सूचना आई थी कि सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड में 2 जवान शहीद हो गये है. वही इस हमले में 6 जवान घायल हो गये है. जिसमें से 3 जवानों की हालत नाजुक बनी हुई है. इन सभी घायलो को उपचार के लिए हेलीकाप्टर से रवाना किया गया था. मामला भेज्जी थाना के एलारमडगु इलाके का है. शहीद होने वालो में सहायक आरक्षक मड़कम हंदा और मुकश कडती शामिल है.