श्रीनगर। आज जम्मू-कश्मीर के शोपियां सेक्टर में आतंकवादियों और भारतीय सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया. जवानों ने आतंकियों के शव बरामद कर लिए हैं. वहीं एक भारतीय जवान भी घायल हुआ है.

बता दें कि एनकाउंटर के बाद सेना इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है. मारे गए दोनों आतंकियों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. हालांकि दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के बताए जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर की घाटियों में आतंकियों के सफाए के लिए सेना ऑपरेशन ऑलआउट चला रही है. इस ऑपरेशन को काफी सफलता मिली है और अब तक 200 आतंकवादियों को ढेर किया जा चुका है.

एक मीडियाकर्मी समेत 4 आम लोग जख्मी

वहीं मुठभेड़ के दौरान आतंकियों को बचाने के लिए भीड़ हिंसक हो गई. इसके बाद पुलिस के साथ भीड़ की झड़प हुई, इसमें एक प्रेस फोटोग्राफर समेत 4 अन्य लोग भी घायल हो गए.

बता दें कि जैश के आतंकियों के शोपियां के बटमुरन गांव में देखे जाने की खबर थी. इसके बाद राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल ने सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की 14वीं वाहिनी के जवानों के साथ विशेष अभियान चलाया.

गौरतलब है कि ऑपरेशन ऑलआउट के तहत इस साल बड़े आतंकियों को सेना ने मार गिराया. इनमें हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर सब्जार अहमद बट, लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी जुनेद मट्टू, 10 लाख रु का इनामी आतंकी बशीर लश्करी, अबू दुजाना, यासिन यट्टू उर्फ महमूद गजनवी, यावर बशीर वानी, फुकरान शामिल है.

इसके अलावा उत्तरी कश्मीर में हुए सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में इस साल लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी अबू हारिस, सजाद अहमद गिलकर, जैश का शीर्ष आतंकी खालिद, लश्कर का आतंकी महमूद भाई, लश्कर का ही डिविजनल कमांडर मुजामिल मारा गया.

राजौरी में भारी मात्रा में हथियार बरामद

इधर राजौरी में राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन ने थन्ना मंडी क्षेत्र के साथ लगते जंगल चिट्टी बट्टी पीड़ा गली के पास आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया. यहां से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ है. यहां से दो 9 एमएम पिस्टल, पिस्टल की एक मैगजीन, 515 पिस्टल की गोलियां, एक एके 47 राइफल, एके राइफल की चार मैगजीन और आठ रेडियो सेट बरामद किए गए हैं. फिलहाल यहां सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है.