महराजगंज. उत्तर प्रदेश में महाराजगंज के सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और पशु तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक तस्कर और एक कांस्टेबल गोली लगने से घायल हुआ है. घायल तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा.

इसे भी पढ़ें: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, 3 दोस्तों की हुई दर्दनाक मौत

पुलिस ने बताया कि पशु तस्करों के गौवंश को पिकअप में लादकर बिहार ले जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस और एसओजी की टीम ने घेराबंदी की लेकिन पिकअप कर लदे पशुओं के साथ तस्कर पुलिस बैरियर तोड़कर फरार हो रहे थे, जिसके बाद पुलिस और एसओजी की टीम ने पीछा कर बौलिया राज गांव के पास घेराबंदी कर दी.

इसे भी पढ़ें: सेक्स के लिए दबाव बना रहा था एक्स बॉयफ्रेंड, युवती ने प्रेमी संग उतारा मौत के घाट

पशु तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस एनकाउंटर में एक तस्कर को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया तो, वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से एक तस्कर फरार हो गया. जबकि एनकाउंटर में एक कांस्टेबल राजीव यादव के हाथ में भी गोली लगी है.

इसे भी पढ़ें: ‘मैंने नहीं किया कोई गबन’, 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा पोस्ट ऑफिस का कर्मचारी

पुलिस ने घायल तस्कर और घायल कांस्टेबल को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में एडमिट कराया है. पुलिस ने पकड़े गए तस्कर कलामुद्दीन के पास से एक पिकअप 4 गोवंश पशु एक तमंचा के साथ दो खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर कुशीनगर का निवासी है और उसके ऊपर 9 मुकदमे दर्ज हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus