पटना। इन दिनों राजधानी पटना के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार घटनाएं बढ़ रही हैं। जिसे लेकर लोग काफी परेशान हैं। जिले के बिक्रम में एसटीएफ और पटना पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई है। जहां, इस मुठभेड़ में एक अपराधी को पुलिस की गोली भी लगी है। हालांकि, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपरधियों के पास से चार पिस्टल, दो मैगजीन दो मोबाइल फोन दो बाइक को बरामद किया है।

एक अपराधी मौके से फरार

मिली जानकारी के अनुसार बिक्रम इलाके में एक बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने पहुंचे छह बाइक सवार अपराधियों को पटना एसटीएफ और बिक्रम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की जिसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसके बाद पुलिस ने सभी को घेर कर पकड़ लिया, हालांकि एक अपराधी मौके से फरार हो गया।

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

इधर पूरे मामले पर पटना पश्चिम सिटी एसपी शरथ आर एस ने बताया कि, STF और पटना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिक्रम क्षेत्र में कुछ अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसी सूचना के आधार पर जब बिक्रम इलाके की विभिन्न क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान निसरपुरा गांव के पास पुलिस को देखते ही दो बाइक पर छह युवक भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने भाग रहे एक बाइक पर सवार तीन युवक को पकड़ लिया। जबकि दूसरे बाइक पर सवार तीन युवक को पुलिस पकड़ने जा रही थी तभी पुलिस को देखते ही अपराधी फायरिंग करने लगे। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान एक अपराधी के पैर में गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने मौके से कुल 6 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।

अपराधियों का रहा है आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पटना जिले के बिहटा निवासी अंकित कुमार, परसा बाजार निवासी जितेंद्र कुमार ,खगोल निवासी सोनू, कुमार, फुलवारी शरीफ निवासी शुभम उर्फ रेयांश कुमार, बिहटा के पतसा निवासी ऋतिक कुमार यादव उर्फ सुजीत कुमार और विक्रम निवासी विशाल कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तार अपराधियों में से सोनू कुमार को छोड़कर सभी 5 अपराधियों का पूर्व से कई आपराधिक इतिहास रहा है। हत्या लूट जैसी घटनाओं में यह सभी शामिल रहे हैं और कई बार जेल भी जा चुके हैं।

गैंग बनाकर काम करते थे गिरफ्तार अपराधी

एसपी ने आगे बताया कि, जब गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ किया गया तो पता चला कि यह सभी लोग गैंग बनाकर काम किया करते थे और हत्या लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। कल भी यह सभी लोग किसी बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे। लेकिन पुलिस को सूचना मिल गई। संभावना है कि इनका नेटवर्क जेल से भी चल रहा है। इसकी भी जांच पुलिस कर रही है।

ये भी पढ़ें- Bihar News: कोल्ड ड्रिंक्स में नशीली दवा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी हुआ गिरफ्तार, अश्लील वीडियो बना कर कर रहा था ब्लैकमेल