ग्वालियर,कर्ण मिश्रा। पुलिस और कुख्यात डकैत जंडेल गुर्जर के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। सिगौरा के जंगल में हुई मुठभेड़ के दौरान 50 हजार के इनामी कुख्यात डकैत जंडेल गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने डकैत जंडेल से 315 बोर का देशी कट्टा और दो जिंदा राउंड बरामद किये। जंडेल गुर्जर मध्य प्रदेश के ग्वालियर आईजी ने 30 हजार और राजस्थान की धौलपुर पुलिस ने 20 हजार का इनाम घोषित किया था।

दो व्यक्ति संदिग्ध हालत में पैदल-पैदल निकले

दरअसल 50 हजार रुपये का इनामी कुख्यात डकैत जंडेल गुर्जर के मूवमेंट की सूचना बीते कई दिनों से मिल रही थी। इसी दौरान मुखबिर के जरिये पुलिस को सूचना मिली कि जंडेल गुर्जर साथियों के साथ सिगौरा के जंगल तरफ देखा गया है। मुखबिर की उक्त सूचना पर ग्वालियर आईजी के निर्देश पर सीएसपी महाराजपुरा के नेतृत्व में पुलिस बल की टीम कुख्यात 50 हजार के इनामी आरोपी को पकड़ने मौके पर पहुंची। जहां गांव सिगौरा में मुखबिर द्वारा बताये संभावित मूवमेंट वाले रास्ते की घेराबंदी की गई। तभी सिगौरा के बाहरी रास्ते से गांव जेबरा वाले कच्चे रास्ते पर दो व्यक्ति संदिग्ध हालत में पैदल-पैदल निकले।

पुलिस पार्टी के ऊपर एकाएक फायर

उन्हें पुलिस की उपस्थिति की भनक लग गयी। पास आने पर बदमाशों को पुलिस टीम ने आवाज देकर टोका तो उन दोनों ने आवाज सुनकर वहां से भागने की कोशिश के साथ जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी के ऊपर एकाएक फायर कर दिया। जिससे पुलिस टीम के सदस्य बाल-बाल बचे और गोली पुलिस पार्टी के सिर के ऊपर से निकल गयी। बदमाशों द्वारा अचानक की गई फायरिंग में जबाबी कार्रवाई भी पुलिस पार्टी द्वारा की गई, बदमाशों की चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए एक बदमाश को दबोच लिया।वही दूसरा साथी झाडियों में छिपता हुआ पहाड़ी की तरफ भाग गया।

भागे बदमाश का नाम विण्णु उर्फ भगत गुर्जर जिला धौलपुर

पुलिस टीम को पकड़े गये बदमाश के पास से एक 315 बोर का लोडेड कट्टा मिला और जेब से दो जिंदा कारतूस 315 बोर के कुल तीन कारतूस मिले,साथ ही एक पिट्ट बैग जिसमें दैनिक उपयोग का सामान और घटनास्थल पर सर्च लाइट के उजाले में दो खोखा 315 के चले हुये मिले। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये बदमाश का नाम पता पूछा तो उसने ऊना नाम जण्डेल सिंह गुर्जर निवासी गांव रिठौरा थाना सराया छौला जिला मुरैना का होना बताया। साथ ही इस बात को भी बताया कि राजस्थान के धौलपुर जिले और म.प्र. के ग्वालियर जिले अंतर्गत थाना भँवरपुरा के संगीन मामले में ग्वालियर पुलिस द्वारा घोषित इनामी बदमाश है। जंडेल गुर्जर ने भागे हुये साथी का नाम विण्णु उर्फ भगत सिंह गुर्जर जिला धौलपुर का रहने वाला बताया।

गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश

MP राजस्थान में जंडेल गुर्जर पर कई संगीन बड़े अपराध दर्ज थे। राजस्थान में ए श्रेणी के सूचीबद्ध अपराधियो में जंडेल गुर्जर का नाम शामिल है। डकैत के खिलाफ ग्वालियर जिले के थाना पनिहार, घाटीगांव, भंवरपुरा, जिला मुरैना के थाना दिमनी, निरार, सरायछोला और राजस्थान के थाना सुसेड़ जिला करौली, जिला नागौर, थाना दिहोली, कोतवाली जिला धौलपुर में लूट, डकैती, दुष्कर्म, आर्म्स एक्ट, नकबजनी के करीब दो दर्जन मामले दर्ज है। फिलहाल इनामी बदमाश जंडेल गुर्जर आईपीसी की धारा 307, 34 ,25-27 आर्म्स एक्ट, 11,13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत FIR थाना पुरानी छावनी में दर्ज कर गैंग के सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H