रवि रायकवार, दतिया (झांसी)। उत्तर प्रदेश के झांसी में जेलर पर हमला करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे पकड़ कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं पुलिस अन्य बदमाशों से पूछताछ में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, मामले में झांसी पुलिस ने नवाबाद थाने में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस टीम गठित की और बदमाशों की खोज में जुट गई। इसी दौरान एसओजी टीम और नवाबाद पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कानपुर झांसी हाईवे पर कुछ बदमाश हैं। जिस पर पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में अशरफ नामक बदमाश के पैर में गोली लगी। जिससे वो घायल हो गया।
वहीं एक अन्य बदमाश नदीम को भी पुलिस ने पकड़ा है। घायल बदमाश अशरफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं अन्य से पुलिस में जुटी है। बतादें कि, अशरफ और नदीम दोनों प्रेमनगर के पुलिया नंबर 9 के रहने वाले हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक