जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादियों को मार गिराया. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने शोपियां के नागबल इलाके में आतंकवादियों की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया. मारे गए आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे. दोनों तरफ से गोलीबारी में अब तक तीन आतंकी मारे जा चुके हैं. बता दें कि शोपियां जिले में ही कुछ दिन पूर्व सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर हुआ था.

इस दौरान सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को मार गिराया था. पुलिस के मुताबिक सुरक्षाबलों ने बारामूला के सोपोर इलाके के तुलीबल गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर पर घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था. वहीं जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि शोपियां में कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट्ट की हत्या करने वाले आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सिंह ने कहा, हमने उसकी (भट्ट की) हत्या करने वाले दो आतंकवादियों की पहचान की है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

उन्होंने कहा कि सुनील कुमार की हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि शोपियां जिले में मंगलवार को सेब के बाग में आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी थी. हमले में उनका भाई घायल हो गया था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दो आतंकवादी सुबह बाग में आए और उनमें से एक ने दोनों भाइयों पर अपनी एके-47 राइफल से गोलीबारी शुरू कर दी. वहीं दूसरे ने अपने मोबाइल फोन से इस घटना को रिकार्ड किया. उन्होंने बताया कि इस हमले में सुनील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई और उनके भाई को यहां के एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. सुनील कुमार के परिवार में पत्नी और चार बेटियां हैं.