Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बारामूला जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

रविवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने बताया कि सोपोर पुलिस जिले के गुज्जरपेटी जालुरा में तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अफसरों के मुताबिक, अभी तक इस अभियान में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी समेत इन नेताओं पर हो सकता है हमला! पुलिस खुफिया विभाग के इनपुट से मचा हड़कंप, 26 जनवरी और दिल्ली चुनाव को लेकर अलर्ट

कश्मीर ज़ोन पुलिस ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बलों की ओर से जालूरा, सोपोर में शुरू किए गए CASO (घेराबंदी और तलाशी अभियान) के दौरान एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया। इसी दौरान अंदर से गोलीबारी देखी गई। इलाके की घेराबंदी कर दी गई। उन्होंने कहा कि आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: 9 करोड़ की एक थाली… डोनाल्ड ट्रंप के शपथ से पहले चर्चा में ‘डिनर पॉलिटिक्स’ Dinner कार्यक्रम के टिकटों की कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान