फारूख अली,सुकमा. एक बार फिर नक्सलियों की मांद में घुसकर जवानों ने नक्सलियों को मौत के घाट उतारा है. इस बार यह मुठभेड़ सुकमा जिले के केरलापाल क्षेत्र में हुई है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक महिला नक्सली को मार गिराया है साथ ही कई और नक्सलियों के मारे जाने की सूचना भी है. इसके अलावा इस मुठभेड़ के दौरान कई नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना आ रही है.
बताया जा रहा है कि डीआरजी और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद नक्सली अपने मृत और घायल साथियों को लेकर गोगुन्डा पहाड़ी कि ओर भागने में कामयाब रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने इन क्षेत्रों में नक्सलियों की तलाश में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है. हालांकि इस बीच जवानों ने एक महिला नक्सली का शव बरामद किया है. इस घटना की पुष्टि सुकमा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना ने की है.
साथ ही डीजी नक्सल ऑपरेशन डीएम अवस्थी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए इसे जवानों की एक बड़ी सफलता बताया है. अवस्थी ने कहा कि डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है, बेहद साहसिक तरीक़े से डीआरजी लड़ रही है.