मनोज उपाध्याय, मुरैना। मुरैना पुलिस के लिए सिरदर्द बने 60 हजार इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर(Dacoit Gudda Gurjar)  से पुलिस की गुरुवार रात एक बार फिर मुठभेड़ हो गई। डकैत गुड्डा गुर्जर दुरावली गांव में अपने दोस्त के घर खाना खाने गया था। वहां से लौटते समय पुलिस से भिड़ंत हो गई। दोनों तरफ से करीब 35 राउंड फायरिंग हुई। बावजूद इसके डकैत गुड्डा गुर्जर पुलिस को चकमा देकर इस बार भी भाग निकला। घटना के बाद  नूराबाद पुलिस ने डकैत गुड्डा पर हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज किया है। बता दें कि गुड्डा गुर्जर इस समय वह ग्वालियर-चंबल संभाग का सबसे खूंखार डकैत है। इस पर हत्या, लूट व अपहरण सहित लगभग तीन दर्जन मामले विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज हैं।

इसे भी पढ़ेः MP में लागू होगा गैंगस्टर एक्ट: ड्राफ्ट फाइनल, ऑर्गनाइज्ड क्राइम रोकने बढ़ेगा पुलिस का पावर, शीतकालीन सत्र में विधेयक प्रस्तुत करेगी सरकार

जानकारी के अनुसार  डकैत गुड्डा गुर्जर अपने दोस्त रामनिवास उर्फ खलीफा गुर्जर के घर दुरावली गांव में खाना खाने गया था। वह खाना खाकर वहां से लौट रहा था। इसी दौरान रात के करीब 9 से 10 बजे  के बीच पुलिस से उसकी भिड़ंत हो गई। इसके बाद दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी।

इसे भी पढ़ेः MP Board Exam पर कोरोना का खतराः टल सकती है 10वीं-12वीं की परीक्षाएं!, Exam नहीं होने पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार होगा रिजल्ट

नूराबाद टीआई आरती चराटे की अगुवाई में पुलिस टीम ने डकैतों को घेरा और हथियार डालने को कहा लेकिन, डकैतों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां बरसाना शुरू कर दिया।बताया गया है कि दोनों ओर से करीब 35 गोलियां चली है जिसमें, पुलिस के हाथ डकैतों का एक झोला लगा है जिसमें, कुछ गर्म कपड़े और खाने-पीने का सामान है। डकैत गुड्डा गुर्जर और उसके साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: ‘कोरोना’ पर सीएम शिवराज की समीक्षा बैठक आज, सभी कैबिनेट और प्रभारी मंत्री होंगे शामिल

30 साल छोटी लड़की से शादी के लिए उसके चाचा का कर लिया था अपहरण

बता दें कि पिछले दिनों डकैत गुड्डा गुर्जर ने अपने से 30 साल छोटी लड़की से शादी के लिए उसके चाचा का अपहरण कर लिया था।  लड़की के पिता को धमकी देते हुए कहा था कि बात नहीं मानी तो भाई को जान से मार देंगे। लड़की के पिता मेहताब ने  एसपी ऑफिस पहुंचकर एडिशनल एसपी राय सिंह नरवरिया से अपने भाई और बेटी को बचाने की गुहार लगाई थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़की के चाचा को उसके चंगुल से छुड़ाया था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus