इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में अतिक्रमण हटाने पहुंची वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने पथराव कर दिया जिसमें लगभग 7 लोग घायल हुए हैं। घायलों में एक वन कर्मी को सिर में चोट लगी है, बाकी लोगों को हल्की-फुलकी चोट आई है। पथराव में दो से तीन बुलडोजर के कांच भी फूट गए है। वन विभाग ने पिपलोद थाने में हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।
खंडवा जिले के गुड्डी वन क्षेत्र में जंगल की जमीन से पेड़ काटकर खेती योग्य भूमि बनाने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही थी। गुरुवार को लगभग दो दर्जन से ज्यादा बुलडोजर की मदद से भूमि पर कंटूर ट्रेंच और गड्ढे खोदे जा रहे थे। यह कार्रवाई बोरखेड़ा क्षेत्र में आज भी जारी थी । आज शाम के समय लगभग डेढ़ सौ अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग और पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया।
MP का यह कुंड अधूरी प्रेम कहानी भी कर देगा पूरी: नहाने से मिलती है सफलता, जानिए क्या है इसका रहस्य
इस पथराव में 07 वन कर्मी घायल हुए हैं। एक वनकर्मी को सिर में चोट लगी है बाकी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इस पथराव में एक बुलडोजर के कांच फूटे हैं। अपर कलेक्टर के आर बडोले ने बताया कि हमला करने वालों की पहचान हो गई है इनके खिलाफ पिपलोद थाने में मामला दर्ज कराया जा रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक