मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। जिले के 50 से अधिक वन अतिक्रमणकारियों (Forest encrochment) द्वारा रेणुका वन डिपो (Renuka forest depot) में जमकर तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। वन विभाग (Forest department) ने 4 अतिक्रमणकारियों को जंगल कटाई (forest felling) के आरोप में गिरफ्तार कर वन डिपो लाए थे। बुरहानपुर (Burhanpur) के रेंज ऑफिस (Range office) पर अतिक्रमणकारियों द्वारा की गई तोड़फोड़ मामले में पुलिस (Police) ने 36 आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।

अचानक बड़ी संख्या में पहुंचे अतिक्रमणकारियों ने धावा बोलते हुए डिपो कार्यालय में तोड़फोड़ कर गिरफ्तार किए गए आरोपियों को वन विभाग (Fortest department) की गिरफ्त से छुड़ाकर अपने साथ ले गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वन मंडल अधिकारी अनुपम शर्मा सहित रेंजर (Ranger) व वन अमला पहुंचा। जानकारी के अनुसार रेणुका वन डिपो पर 40 से अधिक अतिक्रमणकारियों ने हमला बोला था। वन विभाग ने 4 अतिक्रमणकारियों को पूछताछ के लिए बुरहानपुर रेंज ऑफिस पर लाया था। इससे गुस्साए अतिक्रमणकारियों ने रेंजर ऑफिस पहुंचकर तोड़फोड़ कर दी थी।अतिक्रमणकारियों ने एक महिला कर्मी (Lady empolyee) के साथ भी अभद्र व्यवहार और मारपीट की थी। 36 आरोपियों में 22 पुरुष और 14 महिलाएं शामिल है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus