रायपुर। विकास यात्रा को लेकर कांग्रेस के तमाम आरोपों के बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने चुनौती दी है कि ”दम है तो कांग्रेस आज उन राज्यों में विकास यात्रा निकालकर दिखाए और प्रचार कर लें, जहां उसका शासन है. ये तो डॉक्टर रमन सिंह हैं और बीजेपी है, जो अपने काम को जनता के बीच लेकर जाती है. जनता से किए वादों को किसी ने पूरा किया है, तो बीजेपी ने किया है.”
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विकास यात्रा को लेकर बुलाई गई मोर्चा-प्रकोष्ठों की बैठक खत्म हो गई. इसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि विकास यात्रा का महत्व सरकार और पार्टी के लिए नहीं, बल्कि जनता के लिए है. उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से सरकार बनी है, ऐसे में जनता को हम ये बताएंगे कि जिस सरकार को उन्होंने चुना है, उस सरकार ने कौन-कौन से विकास कार्य किए हैं.
धरमलाल कौशिक ने कहा कि चुनावी दंगल सामने है और जनता के बीच कांग्रेसियों को जाना चाहिए, विश्वास पैदा करना चाहिए ताकि जनता का सहयोग मिलेगा, लेकिन लगता है कि उन्हें जनता पर भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के सामने कोई मुद्दा नहीं बचा है सिवाय सरकार के विरोध के. कौशिक ने कहा कि हम कांग्रेस के आरोपों की परवाह नहीं करते.
रमन सरकार जनता के सामने अपने हर काम का हिसाब देती है- राजेश मूणत
वहीं विकास यात्रा के प्रभारी और पीडबल्यूडी मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि बीजेपी सरकार रमन सिंह के नेतृत्व में काम कर रही है और हम जनता की अपेक्षाओं के मुताबिक काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यही वो सरकार है, जो जनता के बीच जाकर बैठती है, जनता से मिलती है और जनता को अपने काम का हिसाब देती है. वो चाहे चौपाल के जरिए हो, लोक सुराज के जरिए या फिर जनसंपर्क पदयात्रा के जरिए.
राजेश मूणत ने कहा कि जनता से लगातार फीडबैक लेकर विकास से जोड़ना भाजपा सरकार की प्राथमिकता रही है. उन्होंने कहा कि हम विकास यात्रा में पूरी ताकत से लगे हुए हैं. बीजेपी के छह मोर्चे और 12 प्रकोष्ठ विकास यात्रा में अपनी पूरी ताकत लगा रही है.
राजेश मूणत ने कहा कि चुनाव.. चुनाव होता है. सरकार जनता के बीच अपनी उपलब्धियों को लेकर जाती है. देश मे छत्तीसगढ़ को मॉडल के रूप में देखा जाता है. काम के आधार पर हम जनाधार मांगने के लिए जा रहे हैं.
मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि विकास की चिड़िया को खोजने के लिए कांग्रेसी निकले हैं. उन्होंने कहा कि ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है, राजधानी में ही विकास देख लें. विकास पागल हो गया गुजरात में बोलते थे, लेकिन वहां की जनता ने दिखा दिया कि कांग्रेस पागल हो गई है.