रायपुर. बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों की पहली पारी की बैठक खत्म हो गई है. जिसके बाद बैठक से निकलकर सीएम रमन सिंह ने कहा है कि आगामी चुनाव की भूमिका तय करने के लिए राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठे थे. उन्होंने कहा कि देश में वैचारिक लड़ाई शुरू हो गई है.जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी है और बाकी तरफ सभी पार्टियां हैं.

सीएम ने आगे कहा कि अभी कोर कमेटी की बैठक होनी है. रमन सिंह ने बैठक में हुई चर्चा की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र की जो योजनाएं चल रही हैं. उसको देख कर यह ताकतें और परेशान हो रही हैं. 2019 में और एकजुट होकर एक ताकत के साथ कैसे खड़े हो इस पर चर्चा हुई है.

 

सीएम रमन सिंह ने कहा कि बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के विचार सम्मेलन होगा. स्काई योजना में हम 50 लाख लोगों को मोबाइल दे रहे हैं. उन्होंने विकास यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि30 अगस्त से विकास यात्रा के दूसरा चरण में शुरू होगा. 65 विधानसभा को इस विकास यात्रा में कवर किया जाएगा. साथ ही 600 करोड़ के तेंदूपत्ता का बोनस और पट्टों का वितरण किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में 5400 कार्यक्रम होंगे जिसमें मोबाइल बांटे जाएंगे .सभी कार्यकर्ता भी इस में सम्मिलित होंगे. वहीं30 जुलाई को अभिनेत्री कंगना रणावत के आने पर सीएम ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि यह जियो का मोबाइल है.जियो वालों ने तय किया है कि कौन आएगा. बता दें की सीएम 30 जूलाई को प्रदेश व्यापी मोबाइल तिहार का शुभारंभ करेंगे, जिसमें सीएम प्रदेश भर के विद्यार्थियों और महिलाओं को मोबाइल बाटेंगे.

गौरतलब है कि आगामी चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के ये बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है. जिसमें सीएम रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल,राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री सौदान सिंह , बीजेपी प्रदेश प्रभारी अनिल जैन भी मौजूद हैं.