शब्बीर अहमद, भोपाल/ ग्वालियर। शिवराज कैबिनेट के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर हमेशा अपने खास अंदाज की वजह से चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया कि अपने ही बनाए कानून के नियमों को तोड़ते हुए नजर आए. दरअसल, ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर गुरुवार को ग्वालियर में अपने ही नियमों को ताक पर रखकर खुद डीपी पर चढ़कर जमा झाड़ियों और जमा कचरे को हटा रहे थे.
इसे भी पढ़ें ः PMO का फर्जी सलाहकार बन पुलिस अधिकारियों से मिलने पहुंचा बुजुर्ग, शक होने पर खुला राज
बता दें कि प्रद्युम्न सिंह तोमर मुख्यालय से निकले तो मोती झील के सामने लगे एक ट्रांसफार्मर पर उन्होंने चिड़िया के घोंसले और पेड़ों की कुछ झाड़िया देखीं. फिर क्या मंत्री जी ने सारे नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सीढ़ियां लगाकर ट्रांसफार्मर पर चढ़े गए और झाड़ियों को साफ करने लगे. जबकि विद्युत विभाग के अनुसार कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति बिजली के खंभे पर नहीं चढ़ सकता है. बिजली विभाग के अंतर्गत काम करने वाला व्यक्ति या ठेकेदार के व्यक्ति भी वर्क परमिट लेकर खंबे के ऊपर चढ़ सकते हैं.
इसे भी पढ़ें ः यहां ATM से हुई कमाल की चोरी, अफसरों के उड़ गए होश, मशीन में उंगली डालकर चोरों ने उड़ाए इतने लाख रुपए
दरअसल मंत्री तोमर भोपाल से ग्वालियर पहुंचने पर शुक्रवार की सुबह अचानक मोतीझील स्थित बिजली कंपनी के मुख्यालय पहुंच गए. जहां उन्होंने अफसरों से शहर में आए दिन हो रही ट्रिपिंग की घटनाओं की वजह जानने की कोशिश की. अफसरों ने लाइन पर लोड बढ़ने और पशु पक्षी के कारण ट्रिपिंग की घटनाएं होना बताईं. इस दौरान उन्होंने ट्रांसफार्मर पर चिड़िया के घोंसले और पेड़ों की कुछ झाड़िया देखीं, तो अमले के सामने ही सीढ़ियां लगाकर ट्रांसफार्मर पर चढ़े और उन्होंने वहां से झाड़ियां साफ कीं.
इसे भी पढ़ें ः मंत्री की गाड़ी में बैठने के लिए आपस में भिड़ गए BJP नेता, हाथापाई में फटे कपड़े
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक