लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. कल यानी शनिवार को देर तक ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के साथ चली विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति की बैठक बेनतीजा रही है. जिसके बाद आज रविवार को भी एक बैठक होनी थी. जिसमें विद्युत कर्मचारी के नेता तो पहुंचे लेकिन ऊर्जा मंत्री नहीं पहुंचे. इसी बीच विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र दुबे का बयान सामने आया है. जहां शैलेंद्र दुबे ने बिजली कर्मचारियों की हड़ताल पर कहा कि 72 घंटे की सांकेतिक हड़ताल जारी रहेगी.
विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र दुबे ने कहा कि 72 घंटे बाद आगे की रणनीति तय करेंगे. हमारी हड़ताल अभी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने ऊर्जा मंत्री का इंतजार किया. हमें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. कल कोर्ट में हम लोग अपना पक्ष रखेंगे. कर्मचारी, अफसरों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं. हमारी तरफ से बातचीत के रास्ते अभी खुले. सांकेतिक हड़ताल अभी जारी रहेगी.
इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने BJP को दी चुनौती, कहा- 80 की 80 सीटें भाजपा को हराएंगे
कर्मचारियों पर मुकदमा लिखे जाने पर शैलेंद्र दुबे ने कहा कि हाईकोर्ट ने हमें कल बुलाया गया है, हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि हम वार्ता के लिए हमेशा तैयार हैं. लेकिन ये काफी देर के बाद हमें काफी देर बाद बताया गया कि आज वार्ता नहीं हो पाएगी. दुबे ने कहा कि हमारी कोई रणनीति नहीं है. 72 घंटे के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा. सरकार हमारी है, हम उस पर भरोसा करते हैं.
इसे भी पढ़ें: बिजली कर्मियों की हड़ताल पर शिवपाल यादव बोले- अच्छे दिन का तो पता नहीं, हर तरफ है अर्जी और गुहार…
सरकार झुकने के मूड में नहीं है, इस सवाल के जवाब में शैलेंद्र दुबे ने कहा कि हम तो झुके हुए हैं. हमारी सरकार है हम तो झुके हुए हैं. उसमें प्राब्लम क्या है…हम लोग तो झुके हुए हैं. सरकार हमारी है. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने हमें बुलाया है, हम जा रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अभी भी उम्मीद है कि चार घंटे बाद फिर वार्ता के लिए बुलाया जाए.
इसे भी पढ़ें: बिजली कर्मियों की हड़ताल पर शिवपाल यादव बोले- अच्छे दिन का तो पता नहीं, हर तरफ है अर्जी और गुहार…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक