कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लोकसभा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के प्रचार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का अलग अंदाज देखने को मिला। मंत्री प्रद्युमन तोमर ने हजीरा चौराहा से मुरार तक बाइक रैली निकाली। इस दौरान खुद ऊर्जा मंत्री बाइक पर सवार होकर बीजेपी प्रत्याशी का प्रचार करते हुए नजर आए।

इस बाइक रैली में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। रैली में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के फोटो कटआउट हाथ में लेकर युवा अबकी बार 400 पर का नारा लगाते भी नजर आए। बाइक रैली को लेकर मंत्री तोमर ने कहा कि बाइक रैली में युवाओं में बड़ा जोश देखने को मिला, उसमें में भी शामिल हुआ।

बड़ी खबर : कमलनाथ के PA और एक युवक पर FIR, पूर्व CM के बंगले पहुंचकर की थी पूछताछ, ये है पूरा मामला

प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों में बहुत जोश नजर आ रहा है। देश में एक बार फिर कमल खिलने जा रहा है। गौरतलब है कि जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनावी प्रचार भी तेज होता जा रहा है। यही वजह है कि ग्वालियर में बीजेपी बूथ लेवल पर मीटिंग से लेकर सड़कों पर बाइक रैली निकालकर जोर-जोर से प्रचार में जुटी हुई है।

एक मस्जिद ऐसी भी! जिसका रात में अपने आप खुलता है दरवाजा, मुलाजिमों का दावा- इबादत करने आती हैं अदृश्य शक्तियां, Video देख रह जाएंगे दंग

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H