ग्वालियर। हमेशा अपने अनोखे कामों को लेकर चर्चा में बने रहने वाले शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सोमवार को मुक्तिधाम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोरोना से हुई मौतों के मामलों में संवेदनशीलता दिखाते हुए लावारिस अस्थियों को गंगा में विसर्जन किया. दिवंगत आत्माओं को श्रद्धासुमन अर्पित किए.

दरअसल कोरोना संक्रमण कई लोगों की मौतें हुई थी, लेकिन इनके परिजन उनकी अस्थियां लेने मुक्तिधाम नहीं पहुंचे थे, जिसके बाद शहर के चार शहर नाका स्थित मुक्तिधाम पहुंचे मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने अस्थियों का पूजन कर अस्थियों को गंगा नदी में प्रवाहित किया.

इसे भी पढ़ें ः BREAKING : MP में पिछले 24 घंटे में मिले 571 नए संक्रमित, 32 की हुई मौत, देखिए जिलेवार आंकड़े

बता दें कि मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर स्वच्छ भारत मिशन के तहत कभी नाली सफाई तो कभी शौचालय सफाई को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं, कभी बुजुर्ग का हथठेला धकेल कर तो कभी हफ्तों तक एकांतवास में रखकर सुर्खियां बटोरी है, कभी अपने महाराज सिंधियां को साष्टांग दंडवत कर तो कभी कार्यकर्ताओं से स्वागत माला नहीं पहनकर लोगों का ध्यान आकर्षित किया है, लेकिन हर जगह उनका एक संवेदनशील मन सामने आया है.

इसे भी पढ़ें ः जुआ खेलने वाले सेना के 18 जवानों पर गिरी गाज, कमांडेंट ने किया निलंबित

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें