राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने आखिरकार मान लिया कि मध्यप्रदेश में कोयले का संकट है. ऊर्जा मंत्री ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि प्रदेश में सिर्फ 7 दिन के लिए कोयला बचा है. इसके अलावा कई जगहों पर 4-5 दिन के लिए ही कोयला बचा है.
इसे भी पढ़ेः अरुण यादव के चुनाव नहीं लड़ने पर बोले दिग्विजय सिंह, कहा- BJP के पास खंडवा के लिए नहीं है प्रत्याशी इसलिए…
प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि कल भी तीन रैक कोयले के आए हैं. जल्द कोयले की समस्या को खत्म किया जाएगा. प्रदेश में बिजली का संकट नहीं गहराने देंगे. उन्होंने कहाकि सिर्फ प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में कोयले की कमी है.
इसे भी पढ़ेः यूपी की आग एमपी पहुंचीः प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने पीएम मोदी और यूपी सीएम का फूंका पुतला
ऊर्मा मंत्री तोमर ने कहा कि बिजली कंपनियों ने कोयले को लेकर टेंडर जारी कर दिया है. केंद्र सरकार देश को लेकर चिंतित है. निगरानी समिति बनाई है. कोयले के अलावा दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा रही है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक