सुनील शर्मा, भिंड। हमेशा अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहने वाले मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर एक बार फिर एक्शन मूड में दिखे दिए. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भिंड जिले के दौरे पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने ट्रांसफार्मर के नीचे उगी झाडियों को देखकर खुद कुल्हाड़ी लगाकर झाड़ियों को काटने लगे.
इसे भी पढ़ें ः MP में अब ‘स्क्रब टाइफस’ की दस्तक! कोरोना, ब्लैक फंगस और डेंगू के बाद नई मुसीबत
दरअसल, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जिले के एंडोरी गांव में गौ-घर का उद्घाटन करने और विद्युत समीक्षा बैठक लेने के लिए पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने गो-घर का उद्घाटन किया और वापस लौटते समय रास्ते में खनेता गांव में सड़क किनारे लगे विद्युत ट्रांसफार्मर के नीचे खड़ी झाड़ियों को देखते ही उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. पड़ोस के घर से कुल्हाड़ी मंगा कर झाड़ियों और पेड़ों को काटने में जुट गए.
इसे भी पढ़ें ः MSME मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का बड़ा बयान, बोले- 80% ब्यूरोक्रेसी से ही चलती है सरकार
वहीं, झूलती लाइनों को देखकर साथ चल रहे गोहद विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर को मेंटेनेंस कर ठीक न करने के लिए फूल माला पहनाकर शर्मिंदा कर उनसे कहा कि उनको खनेता गांव में विद्युत व्यवस्था का ठीक से मेंटेनेंस न करने के लिए फूल माला पहना कर सम्मानित किया जाता है. भविष्य मैं इस सम्मान को ध्यान में रखें.
इसे भी पढ़ें ः सुसाइड से पहले युवक ने बनाया वीडियो, फाइनेंस एजेंट पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप