मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। हमेशा अपने कार्यशैली को लेकर चर्चा में बने रहने वाले मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. जहां अशोकनगर जिले के दौरे पर पहुंचे ऊर्जा मंत्री तोमरअपने विभाग के अधिकारियों की क्लास लगा दी. ऊर्जा मंत्री ने खेत में बिजली का टेड़ा खंभा देखा तो वे उतर गए और खुद ही खंभे की खुदाई करने लगे.
इसे भी पढ़ें : शराब माफियाओं के मंसूबों पर पुलिस ने फेरा पानी, भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद
दरअसल मामला अशोकनगर के ग्राम मुंडारा का है. जहां वे आज जिले के प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद अल्प प्रवास पहुंचे थे. जहां शाढ़ौरा-नई सराय के बीच मूडरा गांव में खेत में उन्हें बिजली का खंभा टेढ़ा लगा दिखा, तो वो अपनी कार से उतर गए और गांव से गेंती-फावड़ा मंगाकर खंभे को सुधारने खुदाई करने लगे. इसके बाद पीएचई राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने भी वहां पर खुदाई की. ऊर्जा मंत्री ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को फटकार लगाई.
इसे भी पढ़ें : ऊर्जा मंत्री तोमर ने एक बार फिर दिखाई दरियादिली, सड़क पर धकेलने लगे बुजुर्ग का ठेला
मंत्री तोमर ने कहा कि खंभे की गुणवत्ता को देखकर पता लगा कि इसे लगाते समय लापरवाही बरती गई. जिससे खेतों में पोल एवं लाइन झुकी हैं . इन्हीं कारणों से बिजली प्रदाय में बाधा आती है. इस दौरान उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने और समय पर लाइन का मेंटेनेस करने के निर्देश दिए.
मंत्री ने खंभे में लगे गुणवत्ता का भी रियलिटी चेक किया. खंभे के नीचे खुदाई के दौरान सीमेंट और कंक्रीट न मिलने पर उन्होंने अधिकारियों पर फटकार लगाई. साथ ही खेत में टूटी हुई विद्युत लाइन को देखकर मंत्री ने नाराजगी जताई.
इसे भी पढ़ें : MP के इन 8 संभागों में गिर सकती है बिजली, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक