India U19 squad: इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारत की अंडर 19 टीम की कप्तानी आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है, जबकि 14 साल के वैभव सूर्यवंशी भी इस टीम का हिस्सा बने हैं.

India U19 squad: आईपीएल 2025 के बाद भी क्रिकेट का रोमांच थमेगा नहीं, क्योंकि भारत की 3 टीमें इंग्लैंड दौरे पर जा रही है. सीनियर टीम को 5 टेस्ट खेलना है. वहीं इंडिया ए को 2 अनऑफिशियली टेस्ट खेलना है. इसके अलावा भारत की अंडर 19 टीम भी इंग्लैंड में 5 वनडे के साथ कुल 8 मैच खेलेगी. यहां हम आपके लिए अंडर 19 टीम और उसका शेड्यूल लेकर आए हैं. चयनकर्ताओं ने 22 मई यानी गुरुवार को भारत की अडंर 19 टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें आईपीएल 2025 के 2 स्टार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

नए चेहरों को मौका

इस बार की टीम में लगभग सभी खिलाड़ी नए हैं. पिछले कप्तान उदय सहारन और उप-कप्तान सौम्य पांडे टीम का हिस्सा नहीं हैं. आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा सितारे टीम के लिए बड़ी उम्मीद बनकर उभरे हैं.

कितने मैच खेलेगी भारत की अंडर 19 टीम

इंग्लैंड में भारतीय टीम 50 ओवरों का एक वार्म-अप मैच, 5 वनडे मैचों की सीरीज और 2 मल्टीडे मुकाबले खेलेगी. यह दौरा 24 जून से 23 जुलाई तक चलने वाला है.

आईपीएल 2025 में छाए आयुष म्हात्रे

आयुष म्हात्रे ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. 17 साल के इस स्टार ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 6 मैचों में 34.33 की औसत और 187.27 के स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाए हैं. उन्होंने एक अर्धशतक, 28 चौके, और 8 छक्के जड़े हैं.

वैभव ने भी किया कमाल

बात अगर वैभव सूर्यवंशी की करें तो उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 7 मैचों में 36.00 की औसत और 206.56 के स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं. इस खिलाड़ी को टीम इंडिया का फ्यूचर माना जा रहा है.

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर 19 टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह

स्टैंडबाय प्लेयर : नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)

इंडिया अंडर-19 टीम के इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल

  1. 24 जून (मंगलवार) 50-ओवर वॉर्म-अप, लौघबरो विश्वविद्यालय
  2. 27 जून (शुक्रवार) पहला एकदिवसीय, होव
  3. 30 जून (सोमवार) दूसरा एकदिवसीय, नॉर्थहैम्पटन
  4. 02 जुलाई (बुधवार) तीसरा एकदिवसीय, नॉर्थहैम्पटन
  5. 05 जुलाई (शनिवार) चौथा एकदिवसीय, वॉर्सेस्टर
  6. 07 जुलाई (सोमवार) पाँचवाँ एकदिवसीय, वॉर्सेस्टर
  7. 12 जुलाई (शनिवार) पहला बहु-दिवसीय मैच, बेकनहम
  8. 20 जुलाई (रविवार) दूसरा बहु-दिवसीय मैच, चेल्म्सफोर्ड

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H