England Cricket Team: मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाकर भारत पर दबदबा बना लिया है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने वाले इंग्लैंड ने भारत की पहली पारी को 358 रन पर समेटा, फिर जो रूट (150) और बेन स्टोक्स (141) की शतकों की बदौलत यह विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में नया कीर्तिमान रच दिया है। कौनसा है वो कीर्तिमान ? आइए विस्तार से जानते है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नया रिकॉर्ड

इंग्लैंड ने 600 रन का आंकड़ा पार करते ही इतिहास रच दिया। अब वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में तीन बार 600+ का स्कोर बनाने वाली इकलौती टीम बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के नाम था, जिन्होंने दो-दो बार ऐसा कारनामा किया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया इस सूची में एक-एक बार ही 600 रन से ऊपर का स्कोर बना सके हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 600+ रन बनाने वाली टीमें:

  • इंग्लैंड – 3 बार
  • श्रीलंका – 2 बार
  • दक्षिण अफ्रीका – 2 बार
  • न्यूजीलैंड – 2 बार
  • भारत – 1 बार
  • ऑस्ट्रेलिया – 1 बार

रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मुकाबला

इंग्लैंड की पहली पारी के जवाब में भारत ने अपनी दूसरी पारी में अब तक 4 विकेट खोकर 278 रन बना लिए हैं। भारत अभी भी इंग्लैंड से 33 रन पीछे है। मुकाबला रोमांचक मोड़ पर है और अब देखना होगा कि भारतीय बल्लेबाज़ इंग्लिश दबाव के आगे कितनी देर टिकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H