ENG vs IND 4th Test: इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ है. यह मुकाबला जिस मैनचेस्टर के मैदान पर खेला गया, वहां भारत को एक बड़ा जख्म मिला. ये वही मैदान है, जहां टीम इंडिया पिछले 89 साल से एक बड़ा दर्द झेलती आ रही है. आइए जानते हैं…

ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच खेला गया मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ रहा. भारतीय बल्लेबाजों ने चौथे और पांचवे दिन शानदार बैटिंग करके हारी हुई बाजी को ड्रॉ में बदल दिया. इसकी चर्चा चारों तरफ है. भारतीय फैंस इसका जश्न भी मना रहे हैं. इस मुकाबले में टीम इंडिया के पास 89 सालों का इतिहास बदलने का मौका था, लेकिन वो चूक गई, जब मुकाबला ड्रॉ हुआ तो यह ‘जख्म’ और बड़ा हो गया, जिसे मिटाने में अब कुछ और साल लग सकते हैं. आइए जानते हैं आखिर ये ‘जख्म’ है क्या और इसकी चर्चा क्यों हो रही है.

दरअसल, टीम इंडिया ने इस मैदान पर 10 मैच खेले हैं. उसे एक भी जीत नसीब नहीं हुआ. पिछले 89 सालों से उसे यहां जीत का इंतजार है. इस बार भी टीम इंडिया शुभमन गिल की कप्तानी में जीत दर्ज करने में नाकाम रही. इसका मतबल ये है कि इस मैदान पर जीत नहीं मिलने का जख्म टीम इंडिया को और ढोना होगा.

89 सालों से अधूरा है जीत का सपना

इंग्लैंड का मैनचेस्टर वही मैदान है, जहां भारत ने साल 1936 में पहला टेस्ट खेला था. वो अब तक 10 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें से 6 ड्रॉ रहे, जबकि 4 में हार मिली. जीत का खाता जीरो है. भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था जब किसी एक ही मैदान पर भारत ने 10 टेस्ट खेले हैं और उसे कभी जीत ना मिली हो. मैनचेस्टर टेस्ट में यह बड़ा जख्म टीम इंडिया को मिला है.

क्यों है शर्मनाक रिकॉर्ड?

ऐसे कुछ मैदान हैं, जहां भारतीय टीम ने 9 मैच खेले और एक भी जीत नहीं मिली. इनमें वेस्टइंडीज का बारबाडोस स्टेडियम है, जहां टीम इंडिया ने 9 मैच खेले, जिनमें से उसे 7 में हार झेलनी पड़ी. 2 मैच ड्रॉ रहे, लेकिन मैनचेस्टर पहला ऐसा मैदान है जहां 10 मैच खेलने के बाद भी टीम को पहली जीत का इंतजार है. यह एक शर्मनाक रिकॉर्ड है.

मैनचेस्टर के मैदान पर टीम इंडिया के सभी टेस्ट मैचों की रिजल्ट

पहला टेस्ट – 25 जुलाई 1936- ड्रॉ
दूसरा टेस्ट – 20 जुलाई 1946- ड्रॉ
तीसरा टेस्ट – 17 जुलाई 1952- हार
चौथा टेस्ट – 23 जुलाई 1959- हार
पांचवां टेस्ट – 5 अगस्त 1971- ड्रॉ
छठा टेस्ट – 6 जून 1974- हार
सातवां टेस्ट – 24 जून 1982- ड्रॉ
आठवां टेस्ट – 9 अगस्त 1990- ड्रॉ
नौवां टेस्ट – 7 अगस्त 2014- हार
दसवां टेस्ट- 23 जुलाई 2025- ड्रॉ

मैनचेस्टर टेस्ट का लेखा जोखा

मैनचेस्टर टेस्ट रोमांचक रहा. भारत ने पहली पारी में 358 रन किए थे, लेकिन इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बना दिए और उसे 311 रनों की लीड मिली. फिर दूसरी पारी में भारत के 2 विकेट सिर्फ 0 रन पर गिर गए. यहां से इंग्लैंड को लगा कि वो जीत सकती है, लेकिन कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने 477 गेंदों पर 188 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला. आखिरी दिन जब दोनों आउट हो गए तो फिर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने कमाल की बैटिंग की और शतक जमाकर मैच ड्रॉ कराया. गिल ने 103, केएल राहुल ने 90 रन किए थे, फिर सुंदर ने 101 और जडेजा ने 107 रनों की यादगार पारियां खेलकर इंग्लैंड की जीत का सपना तोड़ दिया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H