ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे पर बतौर कोच गौतम गंभीर की साख दांव पर थी. सीरीज ड्रॉ 2-2 पर खत्म हुी. जैसे-जैसे टीम ने उनकी लाज रख लगी है. ऐसा इसलिए क्योंकि टेस्ट में उनका रिपोर्ट कार्ड ठीक नहीं है. खराब रिकॉर्ड के चलते गंभीर को इस दौरे के बाद भी चैन नहीं मिला होगा.
ENG vs IND: इंग्लैंड टूर के बाद भारतीय क्रिकेट में काफी कुछ बदल गया है. ये दौरा टीम इंडिया में बदलाव वाला रहा. रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना टीम इंडिया मैदान पर उतरी और शुभमन गिल की कप्तानी में शानदार खेल दिखाकर ये साबित कर दिया कि वो अब टेस्ट में रोहित-विराट से आगे बढ़ चुकी है. इस पूरी सीरीज 2 चेहरों पर सबकी नजर थी. पहला शुभमन गिल और दूसरा गौतम गंभीर. गिल तो पहले ही इम्तिहान में पास हो गए, उन्होंने 754 रन बनाए और कप्तानी से काफी इंप्रेस किया, लेकिन गंभीर के लिए ज्यादा कुछ खास नहीं हुआ. ये सीरीज 2-2 से बराबर होने के बाद भी गंभीर का रिकॉर्ड सही नहीं कर पाई. ऐसा इसलिए क्योंकि गंभीर जब से भारत के कोच बने हैं तब से टेस्ट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. आइए जानते हैं उनका रिपोर्ट कार्ड.
टेस्ट में गंभीर के हाथ लगी निराशा
गौतम गंभीर 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के कोच बने थे. उन्होंने अपने एक साल के ही छोटे से कार्यकाल में काफी उतार-चढ़ाव देखा है. टीम इंडिया वनडे और टी20 में हिट रही, लेकिन टेस्ट के इम्तिहान में गंभीर बार-बार फेल रहे. गंभीर की कोचिंग में भारत ने अब तक 15 टेस्ट खेले, जिनमें उन्हें जीत से ज्यादा हार झेलनी पड़ी हैं.
15 टेस्ट में से कितने हारे और कितने जीते?
टेस्ट क्रिकेट में बतौर कोच गंभीर का रिकॉर्ड ठीक नहीं रहा. अब तक टीम इंडिया ने 15 टेस्ट खेले, जिनमें से सिर्फ 5 जीत मिलीं. 2 टेस्ट ड्रॉ रहे और 8 हारे. भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 2, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 और इंग्लैंड के खिलाफ 2 जीत मिलीं. वहीं हार की बात करें तो उसे न्यूजीलैंड ने 3 हार दिखाईं. ऑस्ट्रेलिया में भी 3 मैच हारे और अब इंग्लैंड में 2 मैच हार गए.
गंभीर की कोचिंग में 4 टेस्ट सीरीज खेलीं
गौतम गंभीर के टीम इंडिया के कोच बनने के बाद टीम इंडिया ने SENA देशों के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती. गंभीर को कोच बने एक साल पूरा हो चुका है. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने अब तक 4 टेस्ट सीरीज खेलीं, जिनमें से सिर्फ एक जीती, जो बांग्लादेश के खिलाफ आई थी. SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) के खिलाफ भारत की जीत का खाता अब तक नहीं खुलासा है.
किस-किस टीम से मिली हार?
गंभीर की कोचिंग में सबसे पहले न्यूजीलैंड ने भारत को 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. ये 12 साल बाद हुआ था जब टीम इंडिया अपने घर में सीरीज हारी थी. फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ट्रॉफी 2025 में वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई, जहां भारत को 1-3 से हार मिली थी. साल 2017 के बाद ये पहला मौका था जब कंगारू टीम ने भारत को सीरीज हराई थी. अब इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने सीरीज 2-2 से ड्रॉ करवाई है. इस सीरीज के ड्रॉ होने के बाद भी गंभीर का रिकॉर्ड नहीं सुधरा.
कब है भारत की अगली टेस्ट सीरीज?
टीम इंडिया को अगली टेस्ट सीरीज अब वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर 2025 में खेलना है. टीम इंडिया ये सीरीज अपने घर में खेलेगी. कुल 2 टेस्ट मैच होंगे, पहला मुकाबला 2 अक्टूबर से होगा, जबकि दूसरा मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. इस सीरीज को जीतकर गंभीर कैसे भी अपना टेस्ट रिकॉर्ड सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H