ENG vs SA 1st odi, Sonny Baker: क्रिकेट की दुनिया में हर खिलाड़ी अपने डेब्यू को सुनहरे लम्हों में गिनना चाहता है, ये वो दिन होता है, जिसे खिलाड़ी जिंदगीभर याद रखना चाहता है, लेकिन इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज सन्नी बेकर के साथ पहले ही मैच में जो हुआ, वो किसी डरावने सपने से कम नहीं था. आइए जानते हैं कैसे…
ENG vs SA 1st odi, Sonny Baker: एक कहावत है कि “शुरुआत जितनी अच्छी, सफर उतना आसान”, लेकिन इंग्लैंड के लिए वनडे डेब्यू करने वाले एक युवा गेंदबाज के करियर की शुरुआत उल्टी दिशा में हो गई. वो जिस डेब्यू मैच को यादगार बनाने के इरादे से मैदान पर उतरा था, वो उसके करियर का सबसे ‘बेकार’ मैच साबित हुआ. पहले ही मैच में इतनी पिटाई हुई कि उसके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. इतना ही नहीं टीम मैच भी हारी और हार का ‘विलेन’ यही बॉलर बना. ऐसा इसलिए, क्योंकि इंग्लिश बैटर्स ने तो खराब बैटिंग की ही थी, ऊपर से इस गेंदबाज ने खराब बॉलिंग की.
ये अनलकी खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि 22 साल के युवा तेज गेंदबाज सन्नी बेकर हैं, जिन्होंने 2 अगस्त 2025 के साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले ही मुकाबले में डेब्यू किया और करियर के पहले ही वनडे में उनके नाम ऐसा रिकॉर्ड जुड़ गया, जिसे कोई भी बॉलर अपने नाम नहीं करना चाहेगा.
लीड्स में हुआ मुकाबला?
दरअसल, साउथ अफ्रीका इस दिनों इंग्लैंड टूर पर है. 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच लीड्स में हुआ. इंग्लैंड के लिए इस मैच में दाएं हाथ के बॉलर सन्नी बेकर ने डेब्यू किया. जोस बटलर ने उन्हें डेब्यू कैप दी. सभी को उम्मीद थी कि सन्नी अपनी रफ्तार और धारदार गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करेंगे, लेकिन जो हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया.
इंग्लिश बैटर्स ने किया सरेंडर
मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड अपने घर में 24.3 ओवर खेल सकी और सिर्फ 131 रनों पर सिमट गई.
मतलब ये कि अपने ही घर में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया. ओपनर जेमी स्मिथ की 54 रनों की पारी को छोड़कर कोई दूसरी खिलाड़ी 20 रनों का स्कोर पार नहीं कर पाया. साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.3 शिकार वियान मुल्डर ने निकाले.
पहले ओवर में 14 रन पड़े, कुल 76 रन लुटाए
अब बारी थी इंग्लैंड की बॉलिंग की. डेब्यू करने वाले सन्नी बेकर पहला ओवर लेकर आए, जिसमें उन्हें कुल 14 रन पड़े. एडेन मार्करम ने उनकी हालत खराब कर दी. पूरे मैच में सन्नी ने 7 ओवर डाले और उन्हें जमकर मार पड़ी. 7 ओवरों में 76 रन लुटा दिए. यानि हर गेंद पर अफ्रीकी बैटर्स ने उन्हें जमकर धोया. उनकी बॉलिंग में न स्विंग काम आई, न स्पीड और न ही कोई प्लान. खासकर एडेन मार्करम ने उनके खिलाफ खूब रन बटोरे.
दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
7 ओवरों में 76 रन देकर बेकर इंग्लैंड के इतिहास में वो गेंदबाज बन गए, जिसने वनडे इंटरनेशनल डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन लुटाए. सिर्फ रन ही नहीं, बल्कि उनका इकॉनमी रेट भी इंग्लैंड के डेब्यू गेंदबाजों में सबसे खराब रहा. उन्होंने सबसे ज्यादा रन खर्च करने के मामले में लियाम डॉसन (70 रन बनाम पाकिस्तान, 2016) और डेविड लॉरेंस (67 रन बनाम वेस्टइंडीज, 1991) के साथ ही जॉर्ज स्क्रिम शॉ को पीछे छोड़ दिया. जॉर्ज ने 2023 में नॉटिंघम में 66 रन आयरलैंड के खिलाफ लुटाए थे.
वनडे डेब्यू में सबसे ज्यादा रन देने वाले इंग्लैंड के बॉलर
76- सन्नी बेकर बनाम दक्षिण अफ्रीका, लीड्स, 2025 (इकॉनमी रेट 10.85)*
70- लियाम डॉसन बनाम पाकिस्तान, कार्डिफ़, 2016 (इकॉनमी रेट 8.75)
67- डेविड लॉरेंस बनाम वेस्टइंडीज, लॉर्ड्स, 1991 (इकॉनमी रेट 6.09)
66- जॉर्ज स्क्रीमशॉ बनाम आयरलैंड, नॉटिंघम, 2023 (इकॉनमी रेट 7.61)
मैच का हाल, हीरो बने मार्करम
अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड के 131 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने तूफानी शुरुआत दिलाई. साउथ अफ्रीका ने 20.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर 132 रनों का टारगेट चेज कर दिया. ओपनर मार्करम ने 55 बॉल पर 86 जबकि रयान रिकेल्टन ने 31 रन किए.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H