रायपुर। महिंद्रा कंपनी अक्सर लोगों को लुभाने के लिए नई-नई कार दुनिया के सामने पेश करती है, जिसमें कुछ महंगी तो कुछ सस्ती होती हैं. कई कार तो ऐसी होती हैं, जिसे खरीदने के लिए लोग पानी की तरह पैसा बहा देते हैं, लेकिन लास्ट में उनको निराशा हाथ लगती है. बीते साल लॉन्च हुई एक कार बहुत जल्द लोगों के दिलों में राज करने लगी है. लोगों में इसके फीचर्स औऱ लुक को देख कर खरीदने की होड़ लग गई, लेकिन इसी बीच महिंद्रा की THAR CAR को लेकर बुऱी खबर मिल रही है. सोशल मीडिया पर वायरल एक फोटो और मालिक की पीड़ा के मुताबिक कार की इंजन फेल हो गई है. सर्विस सेंटर में खड़ी है. इसमें भी गाड़ी ज्यादा नहीं चली है. लाखों बर्बाद कर मालिक को डब्बा हाथ लगा.
शिकायत-
दरअसल, Mahindra Thar के एक मालिक को कार को लेकर काफी निराश होना पड़ा है. THAR CAR के मालिक के साथ सफेद धुएं से शुरू सफर शुरू हुआ और 11,660 किमी पर इंजन फेल (Mahindra Thar Engine Fails) होने पर समाप्त हो गया. मालिक ने एक लंबे मैसेज में पूरी घटना साझा की, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
कार के मालिक के अनुसार नई महिंद्रा थार (3 फरवरी 2021 को खरीदी गई) ने लगभग 500 किमी तक चलने के बाद सफेद धुआं छोड़ना शुरू कर दिया. 22 फरवरी 2021 को सर्विस सेंटर में कहा गया कि समस्या अपने आप हल हो जाएगी. कार के मालिक ने पहली सर्विसिंग कराई. 8000km के बाद फिर से सफेद धुंआ निकलना शुरू हो गया, लेकिन सर्विस सेंटर वाले उसे झांसे में लेते रहे.
इस बार सर्विस सेंटर ने उन्हें बताया कि कोई खराबी नहीं है और समस्या को ठीक कर दिया गया है. इसके बाद कार मालिक ने 2,500 किमी तक गाड़ी को चलाई इसके बाद, सफेद धुआं फिर से निकलने लगा. मालिक ने फौरन एक वीडियो बनाया और सर्विस सेंटर के साथ शेयर किया. 11,660 किमी (22 दिसंबर, 2021 को) चलने के बाद उन्होंने समस्या का पता लगाया और बताया कि इंजन फेल हो गया है.
महिंद्रा सर्विस सेंटर ने उन्हें खराब इंजन को बदलने के लिए कहा. हालांकि, सवाल यह है कि जब समस्या शुरू से ही थी तो वह इंजन रिप्लेसमेंट क्यों करवाएं. सर्विस करने वाले लोगों ने उसे आश्वासन दिया कि वाहन ठीक है और उसे गाड़ी चलाते रहना चाहिए. ये थी महिद्रा कार के मालिक की कहानी, जिनका नाम अंकित कुमार नायक है, जो राजस्थान के रहने वाले हैं.
नया महिंद्रा थार 2 इंजन विकल्पों के साथ आता है
एक 2.2-लीटर टर्बो-डीजल और एक 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, जो क्रमशः 130 पीएस / 320 एनएम और 150 पीएस / 320 एनएम का उत्पादन करता है. दोनों पर आप दो ट्रांसमिशन विकल्पों के बीच चयन कर सकते हैं. एक 6-स्पीड मैनुअल और एक कम-रेंज बॉक्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक। इसके अतिरिक्त, कंपनी ने एक ट्रांसफर केस और एक यांत्रिक रूप से लॉकिंग सेंटर डिफरेंशियल जोड़ा है.
सेफ्टी फीचर्स में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर शामिल हैं. आपको क्रूज़ कंट्रोल, LED DRLs के साथ हैलोजन हेडलैम्प्स, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड AC, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एक डिजिटल MID, और एक 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है। नई महिंद्रा थार रेंज की कीमत 12.78 लाख रुपये से 15.08 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक