अनमोल मिश्रा, सतना। मध्यप्रदेश के सतना में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सब इंजीनियर राजेश गुप्ता को लोकायुक्त की टीम ने 11 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। लोकायुक्त रीवा को सब इंजीनियर के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। शिकायत के सत्यापन के बाद सब इंजीनियर पर कार्रवाई की गई है।

जानकारी के अनुसार, लोकायुक्त को सतना जिले नगर पालिका निगम उपयंत्री राजेश गुप्ता के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता इमाम खान ने बताया था कि उनके द्वारा नगर पालिका निगम में प्रिकास्ट कार्य (नाली ढकने का कार्य) किया गया था। जिसका मूल्यांकन करने आरोपी राजेश गुप्ता 33000 की मांग कर रहा था। जिसमें से 22 हजार रुपये शिकायतकर्ता आरोपी को पहले दे चुका है।

किसान ने की आत्महत्या की कोशिश: पिया कीटनाशक दवा, अस्पताल में इलाज जारी, 1 महीने में तीसरी घटना

11 हजार रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ाया आरोपी

आज गुरुवार को आरोपी राजेश गुप्ता को 11,000 रुपए की रिश्वत राशि लेते रीवा लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है। लोकायुक्त टीम की बात करें तो अधिकारी राजेश खेड़े, उप पुलिस अधीक्षक, ट्रैप दल के सदस्य प्रमेंद्र कुमार, उप पुलिस अधीक्षक, सहित 10 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H