आरिफ कुरैशी, श्योपुर। नया साल का जश्न मनाने श्योपुर से कार से ग्वालियर जा रहे इंजीनियर की कार हाईवे पर अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में कार सवार हाउसिंग बोर्ड के इंजीनियर की मौके पर मौत हो गई, जबकि सहायक इंजीनियर घायल हो गया। सूचना पर कराहल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्कपताल भिजवाया।

घटना श्योपुर- शिवपुरी हाइवे पर कलमी गांव की है। कार स्पीड में थी और अनियंत्रित होकर तीन से चार बार पलटी खाकर हाइवे के नीचे पहुंच गई। इस घटना में हाउसिंग बोर्ड के इंजीनियर सूर्यकांत शर्मा निवासी दर्पण मोहल्ला ग्वालियर की मौके पर मौत हो गई जबकि, सहायक इंजीनियर रविराज गोले घायल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। मौके पर पहुंची तहसीलदार प्रेमलता पाल का कहना है कि, कलमी गांव के पास कार पलटने से हाउसिंग बोर्ड में पदस्थ उप यंत्री एसके शर्मा की मौत हुई है। सहायक इंजीनियर घायल हैं। गाड़ी का बैलेंस बिगड़ जाने की वजह से यह घटना हुई है। घायल इंजीनियर का उपचार आईसीयू में किया जा रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus